बिहार में जहरीली शराब मामले में पुलिस अधीक्षकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

बिहार के गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में अब राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष लगातार राज्य में शराबबंदी को असफल करार देता रहा है.

बिहार के गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में अब राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष लगातार राज्य में शराबबंदी को असफल करार देता रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में अब राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष लगातार राज्य में शराबबंदी को असफल करार देता रहा है, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने रविवार को ऐसी घटना के लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिहार: कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण के सामने प्रदेश अध्यक्ष का विरोध, लगाया ये आरोप

दानिश ने कहा कि निस्संदेह शराबबंदी कानून एक ऐतिहासिक फैसला है जिसकी परिकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पैगंबर मोहम्मद साहब ने भी की थी. उन दोनों महापुरुषों का मानना था कि देश और दुनिया में शराबबंदी हो, जिससे प्रभावित होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी कानून को लागू करने का ऐतिहासिकता फैसला किया.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

रिजवान ने कहा, 'हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शराबबंदी कानून का समर्थन करते हैं. शराबबंदी कानून को लागू हुए कई वर्ष हो चुके हैं. सरकार की कड़ी चेतावनी के बावजूद राज्य में 2 जिलों में जहरीली शराब कांड हो जाना प्रशासनिक विफलता का परिणाम है . यह काफी चिंता का विषय है.'

यह भी पढ़ें : जदयू के नए विधायक पढ़ेंगे सोशल मीडिया पर सकरात्मक बातों का पाठ

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय पुलिस की जवाबदेही शराबबंदी कानून को सफल बनाना है, उसके बावजूद यदि इस तरह की बड़ी घटना घटती है तो प्रशासनिक पदाधिकारियों पर हत्या का केस चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून बनने के कई वर्ष बीत जाने बाद आज भी यह घटना सवाल उठा रही है. बता दें कि जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर में कथित रूप से पांच तथा गोपालगंज में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News बिहार न्यूज HAM Party Bihar poisonous liquor case
      
Advertisment