PM मोदी की मां के AI वीडियो पोस्ट पर घमासान जारी, अब दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR की दर्ज

Delhi Police: पीएम मोदी की मां की एआई वीडियो पोस्ट को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है.

Delhi Police: पीएम मोदी की मां की एआई वीडियो पोस्ट को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PM

PM Photograph: (Social Media)

Delhi Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर बनाए गए एक एआई वीडियो ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शिकायत पर दर्ज हुआ केस

Advertisment

बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ने शुक्रवार को नॉर्थ एवेन्यू थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. गुप्ता का कहना है कि 10 सितंबर 2025 की शाम कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट आईएनसी बिहार से प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो पोस्ट किया गया. इसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को सपने में अपनी मां से मुलाकात करते हुए दिखाया गया है, जहां उनकी मां उन्हें बिहार चुनाव से जुड़ी राजनीति को लेकर फटकार लगाती हैं. उनका कहना है कि इस वीडियो ने न केवल प्रधानमंत्री बल्कि उनकी दिवंगत मां की छवि को भी अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया है.

सुनियोजित साजिश का आरोप

बीजेपी नेता ने दावा किया कि इससे पहले भी 27-28 अगस्त को दरभंगा में कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. गुप्ता के मुताबिक यह सब कांग्रेस की सुनियोजित साजिश है, ताकि चुनावी माहौल को प्रभावित किया जा सके.

दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) के तहत केस दर्ज किया है. इसके साथ ही आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की संबंधित धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

साइबर सेल करेगी जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े सभी डिजिटल सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं. इसके अलावा साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वीडियो के स्रोत और इसे बनाने वालों की पूरी जानकारी सामने लाई जाएगी.

कांग्रेस ने किया बचाव

वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि अगर कोई मां अपने बेटे को सही रास्ता दिखाने की बात कर रही है, तो इसमें अपमान कहां है. उनका कहना है कि यह न तो मां के खिलाफ है और न ही बेटे के खिलाफ.

खेड़ा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल हर मुद्दे को राजनीति से जोड़कर विपक्ष पर हमला करता है. फिलहाल, ये मामला पुलिस और साइबर जांच के दायरे में पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: Bihar में पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर छिड़ा सियासी घमासान, बीजेपी के पलटवार पर कांग्रेस ने दी सफाई

Congress IT Cell delhi-police Bihar political news Bihar Political News In Hindi Delhi News PM modi Bihar Politics Bihar state news state News in Hindi
Advertisment