Crime: ट्यूशन टीचर पर जानलेवा हमला, समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ

समस्तीपुर में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे एक प्राइवेट टीचर पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामला दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के चक नवादा गांव की है.

समस्तीपुर में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे एक प्राइवेट टीचर पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामला दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के चक नवादा गांव की है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
attack

ट्यूशन टीचर पर जानलेवा हमला( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे एक प्राइवेट टीचर पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामला दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के चक नवादा गांव की है. जख्मी की पहचान चक नवादा गांव के मोहम्मद इकबाल के पुत्र मोहम्मद अशरफ हुसैन के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात अशरफ ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच सुनसान जगह पर मौका पाकर गांव के ही मोहम्मद परवेज और उसका पुत्र मोहम्मद इरशाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में महिला की दर्दनाक हत्या, दहेज के लिए पति ने उतारा मौत के घाट

ट्यूशन टीचर पर जानलेवा हमला

चाकूबाजी की घटना में मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसी बीच जब घटनास्थल पर शोरगुल मचा तो वहां लोग जुट गए और गंभीर स्थिति में जख्मी को देख उसे तत्काल दलसिंह सराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना के संबंध में जख्मी युवक के भाई का कहना है कि उसके छोटे भाई अफसार हुसैन ट्यूशन पढ़ाकर पैदल घर वापस लौट रहा था. 

समस्तीपुर में अपराधि बेखौफ

इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद परवेज और उनका पुत्र मोहम्मद इरशाद दोनों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए चाकू से वार किया. जिससे उसके सीना और बाएं हाथ में गहरा जख्म हो गया. शोर गुल पर लोगों को जुटता देख दोनों बाप बेटे मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

HIGHLIGHTS

  • ट्यूशन टीचर पर जानलेवा हमला
  • समस्तीपुर में अपराधि बेखौफ
  • चाकू मारकर किया जख्मी
  • सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news bihar local news Samastipur News Samastipur Crime News
      
Advertisment