Bihar News: गोपालगंज में महिला की दर्दनाक हत्या, दहेज के लिए पति ने उतारा मौत के घाट

गोपालगंज में दहेज के लिए गला घोंटकर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला निवासी मोहम्मद खलील मियां की पुत्री आसमा खातून का निकाह 2020 में नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी सद्दा

author-image
Jatin Madan
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गोपालगंज में दहेज के लिए गला घोंटकर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला निवासी मोहम्मद खलील मियां की पुत्री आसमा खातून का निकाह 2020 में नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी सद्दाम हुसैन के साथ हुआ था. निकाह के दौरान लड़की के पिता ने दान दहेज भी दिया था, लेकिन उसके पति ने और ससुराल वालों से दहेज में एक बुलेट और दो लाख नगद की डिमांड कर दी. मांग नहीं माने जाने पर महिला के पति ने बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisment

घर के कमरे में मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार आसमा खातून का पति उससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका था. बुधवार की रात मौका पाकर आसमा खातून की बेरहमी से पति ने पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई कि आसमा खातून की तबीयत खराब है. जल्दी से आकर अस्पताल में दिखाएं. मृतका के पिता और भाई जब ससुराल पहुंचे तो आसमा खातून की मौत हो चुकी थी और उसकी लाश कमरे में पड़ी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आसमा खातून के पति सद्दाम हुसैन समेत 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- साहिबगंज में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान, दिखने लगा है आक्रोश

पहले भी हो चुकी है वारदात

आपको बता दें कि आसमा खातून इकलौती बेटी नहीं है, जिसकी दहेज के लिए जान गयी हो. गोपालगंज में बीते 18 जुलाई को भी मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में निजी चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी निशा कुमारी की दहेज के लिए गला घोंट कर जान ले ली थी. हत्या के बाद मायके के लोगों ने ससुराल वालों के दरवाजे पर ही निशा का दाह संस्कार करा दिया था. लगातार दहेज के लिए हो रही बेटियों की हत्या से समाज को सबक लेने की जरूरत है और पुलिस को चाहिए कि ऐसे दहेज के दानवों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि फिर कोई आसमा खातून और निशा कुमारी जैसी बेटी दहेज की भेंट न चढ़ें.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज में महिला की दर्दनाक हत्या
  • दहेज के लिए पति ने उतारा मौत के घाट
  • घर के कमरे में मिली लाश

Source : News State Bihar Jharkhand

Murder Gopalganj Police Bihar News Gopalganj News Today
      
Advertisment