Crime News: अपने ही घर के पीछे बुरी हालत में मिला बच्ची का शव, 4 दिनों से थी लापता

वैशाली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिस बच्ची को परिवार वाले पिछले चार दिनों से खोज रहे थे. जिसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. बच्ची का शव उसके के ही घर के बहार से बरामद हुआ है. जो बेहद ही बुरी हलात में थी.

वैशाली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिस बच्ची को परिवार वाले पिछले चार दिनों से खोज रहे थे. जिसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. बच्ची का शव उसके के ही घर के बहार से बरामद हुआ है. जो बेहद ही बुरी हलात में थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nabalik

मृत बच्ची( Photo Credit : फाइल फोटो )

वैशाली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिस बच्ची को परिवार वाले पिछले चार दिनों से खोज रहे थे. जिसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. जब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की तो चौकने वाले खुलासे सामने आय हैं. बच्ची का शव उसके के ही घर के बहार से बरामद हुआ है. जो बेहद ही बुरी हलात में थी. परिवार वालों का कहना है कि उसके साथ गलत हरकत की गई है. जिसके बाद उसके शव को एसिड से जला दिया गया है. बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.  

4 दिनों से लापता थी नाबालिग लड़की

Advertisment

घटना जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र की है. जहां 4 दिन पहले घर से गायब हुई नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर के पीछे से बरामद हुआ है. शव पुरानी होने के कारण उससे दुर्गंध निकल रही थी. तभी लोगों ने तलाशी ली थी तो गायब बच्ची का शव पड़ा हुआ था. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर जन्दाहा थाने के पुलिस अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव पुरानी होने के कारण SFL की टीम और डॉग स्क्वाड टीम बुलाई गई है. जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच जुट गई है.

स्कूल ड्रेस से बच्ची की हुई पहचान 

इस संबंध में के बच्ची के दादा ने बताया कि उनके पोती को किसी ने अगवा कर लिया था और उसके साथ किसी तरह की गलत हरकत करने के बाद उसकी हत्या कर शव को एसिड से जला दिया. मृतका के दाहिने हाथ की चार उंगली भी कटी हुई थी. मृतका घर से स्कूल ड्रेस पहन कर निकली थी. उसी से उसकी पहचान की गई है. हरप्रसाद गांव निवासी शिव कुमार दास ने अपने 9 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी की गायब होने की प्राथमिकी जंदाहा थाना में दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बच्ची की खोजबीन कर रही थी. इसी बीच घर के पीछे बच्ची का शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें : Bihar News: गंडक नदी में बड़ा हादसा, 40 लोगों से सवार नाव पलटी

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मामले को लेकर महुआ एसडीपीओ शुरभ सुमन ने बताया कि बच्चे की गायब होने की गुमशुदगी का मामला उसके परिजनों के द्वारा जंदाहा थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गायब बच्ची के परिजनों के संपर्क में थी. उन्होंने कहा कि परिजनों के द्वारा ही बताया गया कि घर के पीछे केलवानी में शव पड़ा हुआ है.

रिपोर्ट - दिवेश कुमार

HIGHLIGHTS

  •  बच्ची का शव उसके के ही घर के बहार से हुआ बरामद 
  •  4 दिन पहले घर से गायब हुई नाबालिक लड़की 
  • शव पुरानी होने के कारण उससे निकल रही थी दुर्गंध 
  • मृतका के दाहिने हाथ की चार उंगली भी थी कटी हुई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Vaishali News Vaishali Police Vaishali Crime news
Advertisment