Bihar News: गंडक नदी में बड़ा हादसा, 40 लोगों से सवार नाव पलटी

बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. 40 लोगों से सवार नाव अचानक नदी में पलट गई है. सभी लोग खेती के लिए दियारा जा रहे थे, तब ही ये हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.

बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. 40 लोगों से सवार नाव अचानक नदी में पलट गई है. सभी लोग खेती के लिए दियारा जा रहे थे, तब ही ये हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nav

नदी में बड़ा हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो )

बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. 40 लोगों से सवार नाव अचानक नदी में पलट गई है. सभी लोग खेती के लिए दियारा जा रहे थे, तब ही ये हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, महिला को छोड़कर सभी लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली है. महिला की तलाश की जा रही है. मामला बगहा के गोड़ियापट्टी घाट का है. वहीं, दूसरी तरफ भागलपुर में भी 10 लोगों से सवार नाव पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति लापता है. 

Advertisment

भागलपुर में भी पलटी नाव 

भागलपुर के नवगछिया स्थित भवानीपुर गंगा घाट में भी 10 लोगों से सवार नाव पलट गई. एक व्यक्ति को छोड़कर सभी ने तैरकर अपनी जान बचा ली है. एक किसान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सोचना एसडीआरएफ टीम को दी है.  

यह भी पढ़ें : Crime News: पति - पत्नी ने नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या, सात दिन पहले ही महिला बनी थी मां

9 लोगों को बचा लिया गया 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भवानीपुर गांव के किसान दियारा में लगी मक्के की फसल को काटने के लिए नाव पर सवार होकर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई. नाव के पलटते ही सभी लोग नदी में डूब गए, लेकिन एक व्यक्ति को छोड़कर सभी को तैरना आता था. इसलिए सभी तैरकर किनारे पर आ गए. लापता युवक की तलाश की जा रही है. एसडीआरएस की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • 40 लोगों से सवार नाव अचानक नदी में पलट गई
  • सभी लोग खेती के लिए जा रहे थे दियारा 
  • भागलपुर में भी 10 लोगों से सवार पलट गई नाव 
  • नाव पलटने से उसमें सवार 10 लोग गंगा नदी में डूब गए

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News Bagaha News Bagaha Police Gandak river accident in Gandak river
      
Advertisment