/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/20/dead-body-22.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्णिया के अकबरपुर के डढ़वा गांव में मिला शव पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है. शव की पहचान कर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था, लेकिन खुद युवती ने फोन कर बताया कि मैं जिंदा हूं. गौरतलब है कि 15 अगस्त को नहर में छात्रा का शव मिला था. जहां शव की पहचान बलिया के तुलसी बिशनपुर निवासी छात्रा के रुप में की गई. परिजनों ने कपड़े और ऊंगली के आधार पर शव की पहचान की थी. क्योंकि छात्रा घर से फरार हो गई थी और प्रेमी के साथ शादी भी कर ली, लेकिन अब पुलिस के सामने चुनौती बड़ी है. क्योंकि नहर में मिला शव किसका था, ये एक पहेली बन गया है.
यह भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS Politics: दरभंगा एम्स पर जारी है सियासत, क्या है सरकारों की नीयत
जिसका अंतिम संस्कार किया उसने किया वीडियो कॉल
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात शव की पहचान बलिया ओपी क्षेत्र के तुलसी बिशनपुर निवासी विनोद मंडल की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई थी, लेकिन वह अभी भी जिंदा है और अपने ससुराल में अपने पति के साथ रह रही है. इतना ही नहीं अंशु ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह जिंदा है और उसने शादी कर ली है. अंशु फिलहाल चंडीगढ़ में है. अपनी बेटी का वीडियो कॉल आते ही परिजनों के खुशी की लहर दौड़ गई कि उनकी बेटी जिंदा है, लेकिन अब पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है कि अगर वो शव अंशु का नहीं था तो किसका था. वहीं, ये मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार विधान परिषद के नए नेता प्रतिपक्ष बने MLC हरि सहनी, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
HIGHLIGHTS
- गांव में मिला शव पुलिस के लिए सिर दर्द,
- किसी और का समझ कर दिया अंतिम संस्कार
- जिसका अंतिम संस्कार किया उसने किया वीडियो कॉल
Source : News State Bihar Jharkhand