बिहार में प्रभाव दिखाएगा तूफान निसर्ग, राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का प्रभाव बिहार में भी दिखाई पड़ने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. बारिश और तेज हवाओं ने पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत दी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rain

बिहार में प्रभाव दिखाएगा तूफान निसर्ग, कई हिस्सों में बारिश के आसार( Photo Credit : फाइल फोटो)

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का प्रभाव बिहार में भी दिखाई पड़ने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. बारिश और तेज हवाओं ने पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत दी है. आने वाले दिनों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक बिहार में निसर्ग तूफान के चलते कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: धर्म इस साल एक महीने में पड़ रहे तीन ग्रहण, पड़ सकता है बुरा प्रभाव

मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में तबाही मचाने वाला निसर्ग तूफान दक्षिण-पश्चिम की तरफ से बिहार में आएगा, जिससे  दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कहीं-कहीं आसमानी बिजली भी गिर सकती है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू, शिक्षा विभाग ने 6 जून तक रिपोर्ट मांगी

मौसम विभाग के अनुसार, निसर्ग तूफान का असर बिहार में हवा के कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में होगा, जिससे यह काफी कमजोर रहेगा. उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम के 18 जिलों में 5 जून से 6 जून को बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर-पूर्व के सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा में 7 जून को हवाओं के साथ बारिश पड़ने के आसार हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar Weather Bihar Cyclone Nisarg Bihar News
      
Advertisment