/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/25/maha-72.jpg)
महारैली में हंगामा( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
आज जहां सभी की नजरें पूर्णियां और वाल्मीकि नगर पर हैं. 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जहां बेतियां में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्णियां में महागठबंधन ने महारैली का आयोजन किया है. जहां लाखों की संख्यां में लोगों की भीड़ जुटी है. भीड़ इतनी है कि पुलिस इन पर काबू पाने में नाकामयाब हो गई है. भीड़ ने बैरिकेड को तोड़ दिया हैं. वहीं, इस भीड़ में महिलाएं हमला करते हुए भी दिख रही है.
महारैली में लोगों का उमड़ा जनसैलाब
पूर्णिया में आज महागठबंधन की विशाल रैली आयोजित की गई है. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए हैं. आज शनिवार को बड़े सियासी मंच सजे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पहली बार महागठबंधन के सभी सातों दल एकजुट होकर पूर्णिया में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया और पटना में रैली करके बीजेपी के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन की महारैली में लोगों का जनसैलाब उमड़ा है भीड़ इतनी है कि बैरिकेड ही टूट गया.
आपस में भिड़ी महिलाएं
वहीं, इस भीड़ में कई महिलाएं एक दूसरे पर झंडे से हमला करते हुए नजर आ रही है. सबने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला है. फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैसी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कि पुलिस भीड़ पर काबू नहीं पा सकी और भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण कई लोग भागते नजर आय हैं.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने अमित शाह के दौरे पर उठाया सवाल, कहा - बिहार की जनता को देना होगा जवाब
महागठबंधन की रैली के लिए BA की परीक्षा रद्द
पूर्णिया में आज शनिवार को महागठबंधन की रैली की वजह से आज होने वाली बीए सेकंड ईयर की परीक्षा को लेकर कुलपति का जो आदेश दिया है वो चौंकाने वाला है. दरअसल, परीक्षा को कुलपति द्वारा रद्द करने का आदेश दिया गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि छात्रों के भविष्य को महागठबंधन की रैली के लिए क्यों बर्बाद किया जा रहा है. शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए पार्ट टू की परीक्षा होनी थी. परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है. बिहार सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है.'
HIGHLIGHTS
- महागठबंधन की महारैली में लोगों का उमड़ा जनसैलाब
- कई महिलाएं एक दूसरे पर झंडे से हमला करते हुए आई नजर
- महागठबंधन की महारैली में मच गई भगदड़
Source : News State Bihar Jharkhand