/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/25/rjd-70.jpg)
Tejashwi Yadav & Amit Shah( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्णिया में महागठबंधन ने भी महारैली का आयोजन किया है. ऐसे में सभी की नजरें इस ओर ही टिक्की हुई हैं, लेकिन अमित शाह के दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ये बताना होगा कि बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया गया है.
बिहार के लोगों को ठगा गया
तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं तो उन्हें बिहार के लोगों को ये बताना होगा कि उन्होंने बजट में बिहार को क्यों ठगा और यदि उनको लगता है कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लोगों को बहुत कुछ दिया तो यह ही बताना चाहिए कि आखिर क्या- क्या दिया है. हकीकत तो ये है कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने में लगी हुई है. ये लोग बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. इसलिए अब देश समेत बिहार की जनता मन बना चुकी है 2024 में इनको सबक सिखाना है.
यह भी पढ़ें : ट्रक को छोड़ने के बदले थानाध्यक्ष ने मांगे 10 लाख रुपये, वीडियो हुआ वायरल
महागठबंधन की महारैली में उमड़ा जनसैलाब
आपको बता दें कि बिहार में आज शनिवार को बड़े सियासी मंच सजे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पहली बार महागठबंधन के सभी सातों दल एकजुट होकर पूर्णिया में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया और पटना में रैली करके बीजेपी के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन की महारैली में लोगों का जनसैलाब उमड़ा है भीड़ इतनी है कि बैरिकेड ही टूट गया.
HIGHLIGHTS
- बिहार के लोगों को ठगा गया - तेजस्वी यादव
- ये लोग कर रहे हैं बिहार के साथ सौतेला व्यवहार - तेजस्वी यादव
- महागठबंधन की महारैली में उमड़ा जनसैलाब
Source : News State Bihar Jharkhand