Bihar News: नवरात्र के पहले दिन मां थावे वाली के दरबार में जुटी भक्तों की भीड़, सुबह से ही कतार में खड़े लोग

गोपालगंज के मां थावे वाली मंदिर में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tahwewali

भक्तों की भीड़( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. कलश स्थापना के साथ ही देवी उपासना का नौ दिनों का अनुष्ठान शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मंदिरों में लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं, गोपालगंज के मां थावे वाली मंदिर में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.    

Advertisment

सुबह से ही लगी है भक्तों की भीड़ 

गोपालगंज जिला मुख्यालय से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर पर स्थित मां थावे वाली के मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है. जहां पर हर कोई मां थावे वाली की एक झलक पाने के लिए बेकरार है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए व्यापक रूप से व्यवस्थाएं की गई है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. दोनों अलग-अलग कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करते हुए देखे गए हैं.

यह भी पढ़ें : Navratri: आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, जानें कब है पूजा करने का शुभ मुहूर्त

दूर दूर से आते हैं भक्त 

शक्तिपीठ मां थावे वाली पर गोपालगंज के साथ-साथ दूसरे जिले के लोगों की भी काफी आस्था है. जहां पर लोग दूर दूर से आते हैं और श्रद्धापूर्वक मां का दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त मां थावे वाली के दरबार आकर श्रद्धा भाव से पूजा करता है. उसकी हर मनोकामना मां थावे वाली पूरा करती है. 

HIGHLIGHTS

  • शारदीय नवरात्रि की हो गई शुरुआत 
  • पहले दिन मां शैलपुत्री की होती है पूजा 
  • सुबह से ही लगी है भक्तों की भीड़
  • दूर दूर से आते हैं भक्त 
  • सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम 

Source : News State Bihar Jharkhand

shardiya navratri Maa Thawewali durga-puja durga puja 2023 Shardiya navratri 2023
      
Advertisment