Advertisment

समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ, पहले ज्वेलरी शॉप में लूट और फिर लगाई आग

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात ही स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना सामने आई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samastipur crime

समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात ही स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना सामने आई थी. एक बार फिर अपराधियों ने एक ज्वैलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे तिजोरी को गैस कटर से काट लगभग 30 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इतना ही नहीं घटना के बाद चोरों ने दुकान में केमिकल डालकर आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के शंकर चौक की है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार देवेंद्र प्रसाद सोनी का बताना है कि अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात दुकान का शटर काट दुकान में रखी तिजोरी को गैस कटर से काट उसमें रखे लगभग साढ़े चार सौ ग्राम सोना और 15 से 18 किलो चांदी लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- छपरा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का सिलसला फिर शुरू, चाचा-भतीजे ने तोड़ा दम

दुकान में लगाई आग

चोरी गए आभूषण की कीमत लगभग 30 लाख के आसपास की बताई जा रही है. इतना ही नहीं दुकानदारों ने घटना के बाद पेट्रोल या केमिकल डाल दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. अहले सुबह दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. लगातार हो रहे इस तरह की घटना ने प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

इससे पहले भी दिसंबर महीने में समस्तीपुर के ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की चोरी की घटना सामने आई थी. जिसने पूरी प्रशासन व्यवस्था को हिला कर रख दिया. हालांकि लूट के कुछ दिन बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली थी.

HIGHLIGHTS

  • ज्वेलरी शॉप में 30 लाख की लूट
  • लूट के बाद दुकान में लगाई आग
  • समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Samastipur News Samastipur Crime News bihar local news Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment