घर में घुसकर अपराधियों ने की मारपीट, परिवार के 12 से अधिक लोग घायल

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी के सारी गांव में गुरुवार की रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की है. वहीं, घटना में घर के मालिक अमीरी राय सहित उनके परिवार के लगभग 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
begusari

अपराधियों ने की मारपीट( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में आपराधिक घटनाएं अब इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. उनके घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी जा रही है और प्रशासन बस तमाशा देखते रह जाती है. अपराधियों के मन से कानून का भय और डर ही खत्म हो गया है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले से है. जहां देर रात घर में घुसकर परिवार के लोगों की पिटाई की गई. जिसमें लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी  में कैद हो गई है. 

Advertisment

12 से अधिक लोग हुए घायल 

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी के सारी गांव में गुरुवार की रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की है. वहीं, घटना में घर के मालिक अमीरी राय सहित उनके परिवार के लगभग 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान महिलाओं के गले से जेवर भी छीन लिया गया है. यहीं नहीं घर में रखे समान एवं वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिसमें ये साफ दिख रहा है कि दबंगों के द्वारा मारपीट व वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : महागठबंधन का बड़ा बयान, कहा - अमित शाह आए या नरेंद्र मोदी, नहीं पड़ेगा कोई फर्क

घर में घुसकर कर दिया हमला 

घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन से रंगदारी की मांग की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने योजना बनाकर गुरुवार की रात घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. सभी हमलावर हथियार से लैस होकर उनके घर आए थे. इस हमले में सभी लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • देर रात घर में घुसकर परिवार के लोगों की पिटाई की गई
  • परिवार के लगभग 12 से अधिक लोग हो गए जख्मी 
  • दबंगों ने घर में रखे समान एवं वाहनों को कर दिया क्षतिग्रस्त  

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur police Bihar News
      
Advertisment