Crime News: गोपालगंज में अपराधियों का बोलबाला, पुलिस के सामने ही युवक पर चाकू से किया हमला

मामला गोपालगंज से है. जहां बीच सड़क एक युवक को पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ लिया और पहले तो उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामला गोपालगंज से है. जहां बीच सड़क एक युवक को पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ लिया और पहले तो उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
chako

चाकुओं से किया हमला ( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. उनके मन से पुलिस प्रशासन का डर खत्म सा हो गया है. ताजा मामला गोपालगंज से है. जहां बीच सड़क एक युवक को पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ लिया और पहले तो उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त ये घटना हुई तो वहां सामने ही पुलिस खड़ी थी जो बस तमाशा देखते रह गई.   

Advertisment

पुलिस की मौजूदगी में चाकू मारकर किया घायल 

दरअसल, गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना शनिवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ के पास की है. जख्मी युवक को गंभीर हालत में ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोहल्ले के निवासी राहुल कुमार में रूप में की गयी है. जो कबाड़ चुनने का काम करता था.

यह भी पढ़ें : Bihar News: हाजीपुर के एक कंपनी में बड़ा हादसा, गैस रिसाव की चपेट में आए 40 लोग

 ट्रैफिक पुलिस तमाशा देखते रही 

बताया जा रहा है कि युवक बाजार से घर लौट रहा था तभी चार से पांच की संख्या में युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट के दौरान एक अपराधी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे खून से लहूलुहान युवक सड़क पर गिर जाता है. इस दौरान मौजूद भीड़ और ट्रैफिक पुलिस तमाशा देखते रहती है. वहीं, दूसरी तरफ घटना की वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नगर इंस्पेक्टर को निर्देश दिया है, लेकिन सवाल ये है कि बीच सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों ने चाकू से कैसे एक व्यक्ति की जान लेने की कोशिश की ? क्या गोपालगंज में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है.

रिपोर्ट - धनंजय कुमार

HIGHLIGHTS

  •  बीच सड़क एक युवक को पांच की संख्या में अपराधियों ने पकड़ लिया 
  • पुलिस की मौजूदगी में चाकू मारकर अपराधियों ने युवक को किया घायल 
  • बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नगर इंस्पेक्टर को दिया गया निर्देश 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Gopalganj News Gopalganj Police Gopalganj Crime News
      
Advertisment