/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/28/ffiring-81.jpg)
वैशाली में अपराधी बेखौफ( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
वैशाली जिले में अपराधियों ने अपने बढ़े हुए मनोबल का परिचय देते हुए स्वर्ण व्यवसाई पिता-पुत्र को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. वहीं, उनके पास का सामान लूटकर फरार हो गए. जख्मी व्यवसाय पिता-पुत्र दोनों बाइक से थे. दुकान बंद कर घर की ओर लौट रहे थे. इसी बीच कार सवार अपराधियों ने अंधाधुंध 5 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें 2 गोली पिता को और एक गोली पुत्र को लगी है. सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया था. जहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया पुल पर घटित हुई. बताया गया कि गोरौल थाना क्षेत्र के सिरखैया निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का गोरौल चौक पर सोना चांदी का दुकान है. घटना उस समय घटित हुई, जब शत्रुघ्न प्रसाद अपने बेटे विवेक कुमार के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर की ओर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: मतदान के दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
पुल के पास जैसे ही पहुंचे, कार सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, जब स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पिता-पुत्र को देखा तो उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद पिता-पुत्र को पटना रेफर कर दिया गया. जब पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस के द्वारा अब तक जांच में लूटपाट की बात सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि किसी और वजह से स्वर्ण व्यवसाई पिता-पुत्र को टारगेट कर गोली चलाई गई है. इस विषय में जख्मी व्यवसाई के बेटे विकास कुमार ने बताया कि मेरे पापा शाम को दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, जैसे ही वह दुकान से निकले और गोढिया पुल पहुंचे, अपराधियों ने मेरे भाई और मेरे पापा को गोली मार दिया. जिसके बाद जो भी सामान उनके पास था, वह लूट लिया. घटना की जानकारी जैसे ही हम लोगों को मिली, हम लोग आए और ट्रीटमेंट करवा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पिता-पुत्र को गोली मारकर किया लहूलुहान
- वैशाली में अपराधी बेखौफ
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand