Crime: नशे में बड़ा भाई बना कसाई, परिवार का किया सर्वनाश

नशा नाश का कारण होता है. शराब के नशे में आदमी को ना अपनी सूध रहती है और ना सामने वाले की. इस नशे ने ना जाने कितने परिवारों का नाश कर डाला.

नशा नाश का कारण होता है. शराब के नशे में आदमी को ना अपनी सूध रहती है और ना सामने वाले की. इस नशे ने ना जाने कितने परिवारों का नाश कर डाला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

नशे में बड़ा भाई बना कसाई( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

नशा नाश का कारण होता है. शराब के नशे में आदमी को ना अपनी सूध रहती है और ना सामने वाले की. इस नशे ने ना जाने कितने परिवारों का नाश कर डाला. इस सामाजिक बुराई के जड़ से सफाए के उद्देश्य के साथ बिहार में शराब बंदी लागू की गई. शराब के दुष्प्रभाव को दर्शाने वाली एक परिवार की बर्बादी की दर्दनाक घटना नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र में घटी. जहां रविन्द्र शर्मा का बड़ा बेटा जो नशे का आदी बताया जाता है. उसे नशे में धूत मां के साथ मारपीट करता देख उस लाचार मां के छोटे लाल को बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने मां पर हाथ उठाने वाले अपने बड़े भाई का हाथ पकड़ लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar News: अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री पहलगाम में फंसे, बिहार के 2 हजार से भी अधिक यात्री शामिल

नशे में बड़ा भाई बना कसाई?

बस फिर क्या था, मदहोश बड़े भाई को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और चाकू से उसने छोटे भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. बड़े भाई ने छोटे पर एक के बाद एक चाकू से कई प्रहार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी रविन्द्र शर्मा के बड़े बेटे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नशे ने परिवार का किया सर्वनाश

ये घटना प्रमाण है कि नशे की लत लोगों को हैवान बना देती है. अपने पराये की पहचान भूला देती है और नशे में धूर्त व्यक्ति की जिंदगी के साथ-साथ पूरे परिवार पर इसका प्रभाव पड़ता है. शराब ने नवादा के इस परिवार को बर्बाद कर दिया. घर में बची तो अकेली बो बुढ़ी मां, जिसका बड़ा बेटा और बहू जेल में हैं तो छोटे की जान चली गई. अब उस बेचारी मां पर क्या बीत रही होगी. इसकी कल्पना भी मुश्किल है. इसलिए नशे से दूरी बनाए रखना जरूरी है.

HIGHLIGHTS

  • मां को नशे में अकसर पीटता था बड़ा बेटा
  • मां को बचाने आए सपूत को मार डाला
  • नशे ने परिवार का किया सर्वनाश

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news Nawada News Nawada Crime News
Advertisment