गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो युवकों पर लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर दिया गया. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. युवक की मौत के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए वहां पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर थाना के पसरमा गांव निवासी मोहन जी प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और अनूप प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र हरिओम प्रसाद घर से बाजार जा रहे थे.
क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर जानलेवा हमला
जैसे ही बसडीला मस्जिद के पास पहुंचे कि कुछ लोगों द्वारा दोनों युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया. जिसमें 18 वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गई है. वहीं उसके मित्र हरिओम की हालत बेहद नाजुक बनी है, जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. घटना के बारे में जब सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में पूर्व में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो युवकों के ऊपर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया.
एक युवक की मौत, एक का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां पर एक युवक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही साथ कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. जो भी इस घटनाक्रम में दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
HIGHLIGHTS
- क्रिकेट को लेकर विवाद
- दो युवकों पर जानलेवा हमला
- एक की इलाज के दौरान मौत
Source : News State Bihar Jharkhand