Samastipur News: सनकी पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को धारदार हथियार से काटा, तड़प-तड़प कर हुई मौत

समस्तीपुर जिले में एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मामला जिले के मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र के भदैया गांव का है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर जिले में एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मामला जिले के मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र के भदैया गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम कुंदन सहनी बताया जा रहा है. कुंदन के नशे करने की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुंदन अक्सर नशे करके घर में आता था और अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़े करता था. दोनों के बीच कई बार मारपीट की बात भी सामने आयी है. वहीं, तीन साल के बच्चे की हत्या का आरोपी कुंदन सिंह फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

Advertisment

गुस्से में बच्चे का गला काटा

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम भी कुंदन नशे की हालत में घर आया. इस दौरान वो किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से उलझ गया. दोनों में विवाद होने लगा. इसी बीच नशे की हालत में कुंदन को गुस्सा आ गया और वो गड़ासा लेकर पत्नी को काटने के लिए दौड़ा. पत्नी डर के मारे घर से भाग गई. इसी बीच कुंदन ने अपना गुस्सा वहां सो रहे अपने बच्चे पर निकाल दिया. आरोपी ने तीन साल के बच्चे के गले पर गड़ासे से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : Crime News: बम विस्फोट से दहला भागलपुर, वजह जान हो जाएंगे हैरान

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पति के भाग जाने के बाद पत्नी घर में आई तो देखा कि उसका बच्चा लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. बच्चे की हालत देख वो चिल्लाने लगी. उसकी आवाज पर आस-पास के लोग मौके पर आ पहुंचे और बच्चे को लेकर निजी अस्पताल गए. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच उसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को धारदार हथियार से काटा
  • तड़प-तड़प कर हुई मौत
  • फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

latest Samastipur News Samastipur News Samastipur police Samastipur Police News Samastipur Murder Case Bihar News
      
Advertisment