logo-image

नहीं थम रहा बिहार में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, 450 की मौत

बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य भर में संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 80 हजार को पार कर गयी. सोमवार को राज्य में 3,021 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 82,741 तक पहुंच गई है।

Updated on: 11 Aug 2020, 12:57 PM

पटना :

बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य भर में संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 80 हजार को पार कर गयी. सोमवार को राज्य में 3,021 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 82,741 तक पहुंच गई है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में दिया गया.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सोमवार को 3,021 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 82,741 पहुंच गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 संक्रमितों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें सुशांत के पिता की दूसरी शादी की बात पर बड़े भाई बोले- संजय राउत पर करूंगा मानहानि का केस


वैसे बता दें पिछले 24 घंटों के दौरान 2,824 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 54,139 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 43 प्रतिशत है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 28,151 सक्रिय मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 10,97,252 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 450 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. पटना जिले में सोमवार को 402 मामले सामने आए हैं, जबकि बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114, समस्तीपुर में 116, सारण में 113, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में अब तक कुल 13,892 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है.