बिहार में कोरोना टीकाकरण शुरू, सफाई कर्मचारी को लगाया गया सबसे पहला टीका

बिहार में पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगा, वहीं दूसरा टीका इसी संस्थान के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बिहार: पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना वायरस वैक्सीन

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए आज से पूरे देश में वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज विश्व के इस सबसे बड़े अभियान की शुरू की. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया. बिहार में भी कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का कार्य शुरू हो गया है. पटना (Patna)के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) से इसकी शुरुआत हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन अभियान: खुशी के मौके पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, अपने भाषण में कहीं ये बड़ी बातें 

बिहार में पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगा, वहीं दूसरा टीका इसी संस्थान के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'शनिवार को टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है. जिस तरह देश में इसकी पूरी तैयारी है, उसी तरह यहां भी पूरी तैयारी है. टीकाकरण की यहां भी शुरुआत हो गई है और हमलोग इस मौके पर उपस्थित रहे हैं.'

कोरोना टीकाकरण के शुरू होने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि शुरुआती दौर में कोरोना को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस महामारी को हराने के लिए दिन-रात काम किया और कोरोना पर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस वैक्सीन को बताया सुरक्षित [

उन्होंने कहा कि राज्य में 300 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को 30 हजार स्वास्थकर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स, एम्बुलेंस ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

corona-vaccination Bihar Vaccination Nitish Kumar नीतीश कुमार बिहार वैक्सीनेशन
      
Advertisment