/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/26/coronavirus-cases-in-india-17.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बोधगया में 5 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 3 ब्रिटेन और 2 म्यांमर के पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं. 20 दिसंबर को 33 यात्री बोधगया पहुंचे थे. कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद सभी संक्रमितों को होटल में आइसोलेट किया गया है. आपको बता दें कि तिबब्त धर्मगुरू दलाई लामा बोधगया में हैं. कई देशों से दलाई लामा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में बोधगया पहुंचे हुए हैं. इधऱ बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना की नई लहर की संभावना को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी अलर्ट थी और आज भी पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है. वहीं,
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर बिहार सरकार ने नई एजवाइजरी जारी कर दी है. बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. पटना एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन पर अब रैंडम चेंकिग की व्यवस्था शुरु कर दी गई है. अलग-अलग पालियों में तीन से चार स्वास्थ्य कर्मियों को 24 घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया है. यहां से गुजरने वाले यात्रियों की रेंडम चेकिंग हो रही है और लोगों में जागरूकता फैलाने की भी कोशिश है.
वहीं, कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट पर है. अचानक मरीजों की संख्या बढ़ी तो खतरे का संकेत हो सकता है. सांस के मरीजों की संख्या में उछाल भी खतरा हो सकता है.
वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर झारखंड के सीएम सोरेन भी अलर्ट हैं. शाम 4 बजे रांची में आपदा विभाग के साथ बैठक बुलाई गई है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल होंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य और आपदा विभाग के कई अधिकारी मौजदू रहेंगे.
यह भी पढ़ें : कलयुगी मां अपने ही बच्चों को छोड़कर हुई फरार, दोनों को अलग अलग जगह छोड़ा
HIGHLIGHTS
- देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना
- बोधगया में 5 नए केस
- 3 ब्रिटेन और 2 म्यांमर के पर्यटक संक्रमित
Source : News State Bihar Jharkhand