Corona Lockdown : दिल्ली से ठेले पर 'गृहस्थी' लिए बिहार पहुंचा सुरेंद्र, अब भविष्य की चिंता

सरकार ने भले ही प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर दी हो, लेकिन इस 'सक्रमण काल' में प्रवासी मजदूरों की परेशानी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Bihar migrant labour

दिल्ली से ठेले पर 'गृहस्थी' लिए बिहार पहुंचा सुरेंद्र, भविष्य की चिंता( Photo Credit : IANS)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण काल में सरकार ने भले ही प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर दी हो, लेकिन इस 'सक्रमण काल' में प्रवासी मजदूरों की परेशानी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. देश की राजधानी दिल्ली हो या व्यावसयिक राजधानी मुंबई हो, राजस्थान हो या पंजाब रोजगार करने गए प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के वापस अपने गांव लौटने का सिलसिला जारी है. अन्य राज्यों से कोई पैदल, तो कोई साइकिल तो कोई ठेले से पत्नी और बच्चों को लेकर घर लौटने को मजबूर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज पर बिहार में चढ़ा सियासी पारा, राजद और कांग्रेस ने साधा निशाना

ऐसी कई तस्वीरें उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा के समीप गोपालगंज जिले के बलथरी चेकपोस्ट पर देखने को मिली. प्रवासी मजदूर हांफते, भविष्य संवारने के सपने और योजनाओं को लिए अपने घरों को लौट रहे हैं. इन मजदूरों को अपनी गृहस्थी उजड़ने का गम भी है. दिल्ली से करीब 1100 किलोमीटर की दूरी ठेले से तय कर पहुंचे समस्तीपुर के सुरेंद्र पासवान की मजबूरियों को बयां कर रहा. ठेले पर मां की गोद में बैठे चार साल के मासूम और उसकी पथराई आंखें उनके दर्द को लाख छिपाने की कोशिश के बीच दिखाई दे जाता है.

भूखे-प्यासे बच्चे और पत्नी के साथ मजबूर प्रवासी मजदूर सुरेंद्र पासवान अपने घर की ओर जाते हिम्मत नहीं हारा है. बल्कि दिन-रात ठेला चलाकर परिवार को लेकर मीलों सफर तय कर अपने मंजिल पर पहुंचना चाह रहा है. सरकारी व्यवस्था भले ही नहीं मिली हो, लेकिन वह अपने जज्बे के साथ ठेले के पायडिल को चलाते हुए समस्तीपुर के लिए निकल पड़ा.

यह भी पढ़ें: श्रमिकों को लेकर आज दिल्ली से बिहार के लिए रवाना होंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

परिवार को ठेला पर लेकर जा रहे सुरेंद्र पासवान ने आईएएनएस से कहा, 'लॉकडाउन की वजह से खाने-पीने की बहुत समस्या हो रही थी. पैसे भी नहीं थे. किसी तरह से पैसे का जुगाड़ किया और ठेला खरीदा. परिवार को लेकर अब बिहार के समस्तीपुर घर जा रहा हूं. अब कभी दोबारा दिल्ली नहीं जायेंगे, क्योंकि कभी प्रदूषण को लेकर कंपनी बंद हो जाती है, तो अब लॉकडाउन की वजह से कंपनी बंद हो गई.'

पासवान यहीं नहीं रूकते. उनके चेहरे पर कभी बेवसी तो कभी आक्रोश उभरता है. वे कहते हैं, 'किसे शौक होता है अपने घर को छोड़कर बाहर कमाने जाने को. पूरा परिवार इस क्षेत्र में है. परदेस जाना मजबूरी है, सर.' आगे वे अपनी पत्नी और बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, आखिर यहां रहेंगे तो कमाएंगे क्या और इन्हें खिलाएंगे क्या? सरकार अगर यहीं काम दे तो क्यों कोई बाहर जाएगा. आखिर मेहनत तो कहीं करनी है.

सुरेंद्र दिल्ली से अपनी पूरी बसाई गृहस्थी कबाड़कर एक ठेले पर रखकर अपने गांव के रास्ते में है. ठेला चलाने से हुए जख्म को दिखाते सुरेंद्र कहते हैं, 'पत्नी व बच्चों के चहेरे सूज जाने से बीमार होने की आशंका बन गई है. ठेले पर घर का सारा सामान सहित साइकिल लाद लिया. आखिर वहां छोड़ने का क्या मतलब.'

यह वीडियो देखें: 

migrant workers Corona Lockdown Bihar bihar-news-in-hindi Gopalganj Bihar News
      
Advertisment