logo-image

बिहार में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, JDU के बाद RJD ने भी बंद किया अपना दफ्तर

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus In Bihar)की स्थिति बहुत ही खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. राजधानी पटना लगातार केसों में बंपर इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए राज्यों की दोनों मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने पार्टी कार्यालयों पर ताला लगवा दिया है.

Updated on: 08 Jan 2022, 07:42 PM

highlights

  • कार्यालय के ही कुछ कर्मचारी हो गए थे संक्रमित
  • पहले जनता दल यू उसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दफ्तर पर ताला लगा दिया 
  • प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के आदेश पर किया पार्टी कार्यालय 

नई दिल्ली :

बिहार में कोरोना संक्रमण  (Corona Virus In Bihar)की स्थिति बहुत ही खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. राजधानी पटना लगातार केसों में बंपर इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए राज्यों की दोनों मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने पार्टी कार्यालयों पर ताला लगवा दिया है. बताया जा रहा है. शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल  (rjd)के प्रदेश अध्यक्ष  जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh)के आदेश पर पार्टी कार्यालय पूरी तरह बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि कार्यालय के ही कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद पार्टी ने फैसला किया कि जब तक कोरोना के स्थिति काबू में नहीं आ जाती जब तक पार्टी कार्यालय पूरी तरह बंद रखा जाएगा.

यह भी पढें : अब इन कर्मचारियों की EPFO पेंशन बढ़कर हो जाएगी 9000 रुपए, केन्द्र सरकार ने दिए संकेत

बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि आरजेडी में कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी संक्रमित नहीं पाए गए हैं. लेकिन बाहर से आये कुछ लोगों ने जब जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कार्यक्रम या बैठक की जरूरत होगी तो उसे दो-चार लोगों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे और कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद बीरचंद पटेल पथ स्थित जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय को भी बंद कर दिया गया था. 

इसके अलावा कोरोना केी गंभीर होती स्थिति को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले 72 घंटे में विधानसभा के 25 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.