/newsnation/media/media_files/2025/11/15/congress-2025-11-15-12-22-48.jpg)
congress Photograph: (congress)
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में कांग्रेस और आरजेडी बुरी तरह से विफल हो गई. परिणम में यह साफ हो गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव की ओर से निकाली गई 'वोटर अधिकार यात्रा' चुनावी असर पैदा करने में पूरी तरह से असफल रही.
वोटर अधिकार यात्रा का दावा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चुनाव से कुछ हफ्ते पहले शुरू की गई यात्रा को लेकर दावा था इस तरह से 'वोटों की रक्षा' और 'वोट चोरी के खिलाफ आवाज़' उठने के साथ जनता में जागरूकता आएगी. राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे महागठबंधन की चुनावी जमीन को मजबूत करने की कवायद के रूप में देखा गया. मगर शुक्रवार को जो परिणाम सामने आए उसमें महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. यहां पर एनडीए को 202 सीटें मिली. वहीं महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें हासिल हुईं. वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हुई.
जिन क्षेत्रों से यात्रा गुजरी परिणाम काफी खराब रहे
आपको बाते दें कि यह यात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां पर महागठबंधन को असफलता हाथ लगी. दरअसल, 17 अगस्त को सासाराम के डेहरी से शुरू वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 38 में से 25 जिलों से होकर गुजरी. जिन क्षेत्रों से यात्रा गुजरी परिणाम काफी खराब रहे. यात्रा की शुरुआत जिस सीट से डेहरी से हुई, वहां पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजीव रंजन सिंह को विजयी हुए. इसके बाद यात्रा कुटुंबा और औरंगाबाद पहुंची. यहां पर 'हम' पार्टी के ललन राम और भाजपा के नारायण सिंह ने जीत हासिल की.
यह यात्रा वजीरगंज, गया, नवादा और बरबीघा से होकर गुजरी थी. सभी सीटों पर भाजपा और जेडीयू ने जीत दर्ज की. गया टाउन से भाजपा के प्रेम कुमार, नवादा से जेडीयू की विभा देवी और बरबीघा से डीयू के कुमार पुष्पंजय विजयी रहे. इसके बाद यात्रा शेखपुरा, जमुई और मुंगेर से निकल कर कटिहार और पूर्णिया पहुंची.
सभी जगहों पर एनडीए की लहर
यहां भी सभी जगहों पर एनडीए की लहर देखी गई. कटिहार से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद और पूर्णिया से विजय कुमार खेमका ने जीत दर्ज की. इसी तरह अररिया ऐसी सीट रही, जहां कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने जेडीयू की शगुफ्ता अजीम को हराकर जीत दर्ज की.
यात्रा का समापन भी काफी भव्य था
बाद में सुपौल और मधुबनी पहुंची. जेडीयू और अन्य दल के उम्मीदवारों ने जीत पाई. वोटर अधिकार यात्रा वाले रूट पर एनडीए को बड़ा लाभ मिला. एनडीए ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसी बड़ी सीटों जीत दर्ज की. दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी को जीत मिली. वहीं मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से रंजन कुमार और सुनील कुमार पिंटू को विजय मिली. यात्रा का समापन भी काफी भव्य था. एक सितंबर को कई नेता पटना पहुंचे थे. इस रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सीपीआई(एमएल) के दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी के मुकेश सहनी जैसे नेता शामिल हुए. इसमें रैली ने करीब 1,300 किलोमीटर की यात्रा को पूरा किया.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: फिर से फेल हो गए एग्जिट पोल, खुद अमित शाह भी नहीं लगा पाए अंदाजा, जानें कैसे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us