/newsnation/media/media_files/2025/11/15/exit-polls-fails-again-even-amit-shah-cant-assume-massive-victory-in-bihar-elections-2025-2025-11-15-11-07-30.jpg)
PM Modi: (X@BJP4India)
Bihar Elections 2025: बिहार में एनडीए के पक्ष में इतनी लहर है, ये बात विधानसभा चुनाव के दौरान किसी को भी पता नहीं था. दो चरणों में हुए चुनाव को ढंग से भांपने में अच्छे-अच्छे पंडित पिछड़ गए. यहां तक की भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी इस आंधी को पहचान नहीं पाए. क्योंकि उन्होंने भी 160 सीटें जीतने का ही दावा किया था. लेकिन असल नतीजा 200 के भी पार हो गया. एनडीए ने 202 सीटों पर विजय पताका फहराई है.
फेल हो गए सभी एग्जिट पोल
करीब डेढ़ दर्जन एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे. एक के अलावा, हर एजेंसी ने एनडीए सरकार की वापसी का दावा तो किया लेकिन सभी ने औसतन 150 सीटें ही एनडीए को मिलने का अनुमान जताया था. जबकि परिणामों ने फिर से एग्जिट पोल को गलत साबित कर दिया.
एनडीए के घटक दलों को भी नहीं था अनुमान
बिहार में एनडीए के तमाम घटक दलों को भी अनुमान नहीं था कि बिहार में उनकी इतनी प्रचंड जीत होने वाली है. 20 साल की एंटी इनकम्बेंसी बिहार चुनाव में दिखाई नहीं दी. लोगों ने भर-भरकर एनडीए को वोट किया. बिहार चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा ने 89, जदयू ने 85, लोजपा ने 19, हम ने 5 और रोलद ने 4 सीटों पर जीत हासिल की.
विपक्ष को भी नहीं लगी भनक
बिहार में एनडीए के पक्ष में इतना समर्थन है, इस बात का अंदाजा विपक्ष को भी नहीं था. विपक्ष को उम्मीद थी कि वे बिहार में इस बार सरकार बनाएंगे. अंदरखाने तेजस्वी से लेकर राहुल गांधी और मुकेश सहनी को लग रहा था कि तीन मिलकर बिहार में इस बार सत्ता को बदल देंगे. लेकिन असल में विपक्ष एनडीए को कड़ी टक्कर तक नहीं दे पाई. विपक्ष एनडीए के आगे फुस्स हो गया. पूरा विपक्षी महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट गया. राजद 25, कांग्रेस 6, सीपीएम सहित अन्य घटक दल सिर्फ चार सीटें ही जीत पाईं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us