/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/rahul-11.jpg)
विपक्षी दल( Photo Credit : फाइल फोटो )
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई है. लोकसभा चुनाव पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है. एक तरफ जहां आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद और पार्टी दोनों से ही इस्तीफा दे दिया है. वहीं, अब दूसरी तरफ कांग्रेस के तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि 23 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना आएंगे.
कांग्रेस ने किया ऐलान
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बैठक में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ था. जिसे अब कांग्रेस ने खत्म कर दिया है. पार्टी के तरफ से आज ऐलान किया गया कि 23 जून को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पटना आएंगे. सबसे पहले वो सदाकत आश्रम में आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश कुमार को झटका, कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा
Live प्रेस वार्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सांसद, राज्यसभा *डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी के द्वारा। https://t.co/47SeLntoQN
— Bihar Congress (@INCBihar) June 18, 2023
मुख्यमंत्री ने पहले ही बताई थी वजह
पार्टी के तरफ से ये कहा गया कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर थे इसलिए वो 12 जून को होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे थे और ना ही मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो पा रहे थे. ऐसे इस बैठक की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ये कहा था कि विपक्षी दल के बड़े नेता जब इस बैठक में शामिल नहीं होंगे तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है. ऐसे में इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. जो की 23 जून को होगी.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस के तरफ से किया गया बड़ा ऐलान
- बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी
- प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद से दिया इस्तीफा
Source : News State Bihar Jharkhand