Bihar Politics: विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश कुमार को झटका, कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार को विपक्षी दलों की बैठक से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद और पार्टी दोनों से ही इस्तीफा दे दिया है और इसकी वजह उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ही बताया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
congress

कुंतल कृष्ण( Photo Credit : फाइल फोटो )

बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. जहां पहले सहयोगी दलों की संख्या 7 थी जो की अब संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद 6 ही रह गई है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को विपक्षी दलों की बैठक से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद और पार्टी दोनों से ही इस्तीफा दे दिया है और इसकी वजह उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ही बताया है.  

Advertisment

पार्टी कर चुकी है सरेंडर 
दरअसल, कल देर शाम ही कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार के काम करने का तरीका पसंद नहीं आता है. कांग्रेस पार्टी अब सीएम नीतीश कुमार के सामने सरेंडर कर चुकी है. जो पहले हमारी ही पार्टी का विरोध करते थे आज उन्हीं को हमारी पार्टी में सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. मैंने पार्टी के लिए निष्ठा से काम किया है. ऐसे में मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ. 

नीतीश कुमार के कारण दिया पार्टी से इस्तीफा 
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि मैं उनका विरोध करता हूं जो सहूलियत की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जो पार्टी का नेता होता है वहीं पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन यहां कुछ और ही हो रहा है. जब सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है तो विपक्षी दल की बैठक कांग्रेस के अलावा कोई और कैसे बुला सकता है. उनकी बातों से ये साफ झलक रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.  

HIGHLIGHTS

  • 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की होगी बड़ी बैठक 
  • सहयोगी दलों की संख्या अब हो गई 6
  •  कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Source : News State Bihar Jharkhand

congress JDU CM Nitish Kumar Nitish Kumar Bihar Congress
      
Advertisment