logo-image

Buxar train derailment: बक्सर ट्रेन हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को रात्रि 9:53 पर आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Updated on: 12 Oct 2023, 10:22 AM

highlights

  • बक्सर ट्रेन हादसे में मुआवजे का ऐलान
  • मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख
  • घायलों को मिलेंगे 50 हजार
  • हादसे में अबतक 4 यात्रियों की मौत

Buxar:

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को रात्रि 9:53 पर आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए. इस घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 25 यात्री साधारण रूप से घायल हुए. रेल प्रशासन द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि दे दी गई है. साथ ही दुर्घटना के घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि के रूप में दी गई है. बिहार सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. नीतीश सरकार मृतकों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है.

हादसे के बाद कुल 32 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

सभी यात्रियों को घटनास्थल से गंतव्य तक की यात्रा के लिए विशेष प्रबंध के तहत रघुनाथपुर से एक स्पेशल ट्रेन खोला गया. सभी घायलों को रघुनाथपुर, आरा, बक्सर और पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिचालन पूर्ण बहाली का कार्य प्रगति पर है. दुर्घटना की जांच संरक्षा आयुक्त रेलवे, पूर्वी सर्कल कोलकाता द्वारा किया जाएगा. हादसे के बाद कुल 32 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें: Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे में अब तक चार शव बरामद, 100 से अधिक लोग घायल

हेल्पलाइन नंबर जारी

हादसे में उषा भंडारी, आकृति भंडारी की मौत हुई है. वहीं, किशनगंज के अबु जाहिद की भी मौत हुई है. एक अन्य अज्ञात की भी हादसे में मौत हुई है, जिसकी पहचान करने में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 9771449971. दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर 8905697493. आरा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8306182542 है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने भी बक्सर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख व्यक्त किया है.