2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, इसी के चलते आज बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आज बड़ी सियासी हलचल देखने को मिलेगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और NCP अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलेंगे. इस दौरान विपक्षी एकजुटता और 2024 की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके साथ रहेंगे.
सीएम नीतीश की लगातार मैराथन यात्राएं
आपको बता दें कि विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार मैराथन यात्राएं कर रहे हैं. दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर और रांची की यात्रा के बाद अब नीतीश कुमार महाराष्ट्र जा रहे हैं. कल वो रांची पहुंचे थे, जहां उन्होंने हेमंत सोरेन से लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. मंगलवार को नीतीश कुमार ने ओडिशा के सीएम और बीजेडी नेता नवीन पटनायक से खुशनुमा मुलाकात की थी. विपक्षी एकता के उनके गणित और 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हालत देख सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार की राह आसान नहीं है.
क्या है लोकसभा सीटों का गणित
नीतीश कुमार मिल तो सभी विपक्षी दलों के नेताओं से रहे हैं, लेकिन उनके निशाने पर बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र प्रमुख रूप से हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. झारखंड में 14, बंगाल में 42, महाराष्ट्र में 48, ओडिशा में 21, यूपी में 80 और दिल्ली में 7 सीटें हैं. तो इसका मतलब ये है कि नीतीश कुमार जिन नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं उनके राज्यों में कुल 212 लोकसभा सीटें हैं. माना जा रहा है कि इसके बाद अब नीतीश कुमार दक्षिणी राज्यों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. अगर वहां के नेता भी एकजुट हो जाते हैं तो देश की करीब आधी लोकसभा सीटों पर पकड़ बढ़ सकती है. देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं.
मिशन विपक्षी एकता पर नीतीश
- 12 अप्रैल को राहुल गांधी से मुलाकात
- 12 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले
- 12 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
- 13 अप्रैल को डी राजा से मिले नीतीश कुमार
- 13 अप्रैल को सीताराम येचुरी से मुलाकात
- 24 अप्रैल को ममता बनर्जी से मिले नीतीश
- 24 अप्रैल को अखिलेश यादव से मुलाकात
- 9 मई को नवीन पटनायक से हुई मीटिंग
- 10 मई को हेमंत सोरेन से मुलाकात
HIGHLIGHTS
- 'मिशन 2024' पर सीएम नीतीश कुमार
- आज महाराष्ट्र का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार
- उद्धव ठाकरे से सीएम नीतीश करेंगे मुलाकात
- NCP अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलेंगे सीएम
Source : News State Bihar Jharkhand