Opposition Unity: हेमंत सोरेन से मिले नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार मैराथन यात्राएं कर रहे हैं. दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर की यात्रा के बाद आज सीएम रांची पहुंचे.

विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार मैराथन यात्राएं कर रहे हैं. दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर की यात्रा के बाद आज सीएम रांची पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
New Update
nitish kumar and hemant soren

सीएम नीतीश कुमार की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए सीएम नीतीश कुमार मैराथन यात्राएं कर रहे हैं. दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर की यात्रा के बाद आज सीएम रांची पहुंचे. जहां उन्होंने हेमंत सोरेन से लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. विपक्षी एकता के उनके गणित और 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हालत देख सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार की राह आसान नहीं है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड और देश का विकास करेंगे. झारखंड के साथ बिहार का हमेशा रिश्ता रहेगा. हम लोग मिल जुलकर काम करेंगे. हम लोगों का रिश्ता बहुत पुराना है.

Advertisment

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

विपक्षी एकता के प्रयासों में लगातार मिल रही सफलता से बिहार के सीएम नीतीश कुमार काफी उत्साहित हैं. मंगलवार को ओडिशा के सीएम और बीजेडी नेता नवीन पटनायक से खुशनुमा मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आज झारखंड पहुंचे. जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. सीएम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. विपक्षी एकजुटता को मजबूती देने के लिए सीएम नीतीश कुमार कई नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. हेमंत सोरेन से नीतीश कुमार की मुलाकात पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भले ही बीजेपी नीतीश कुमार की एकता को गंभीरता से नहीं ले रही हो, लेकिन JDU का कहना है कि विपक्षी एकता की मुहिम से बीजेपी घबरा गई है. इस लिए उसके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

विपक्षी एकता का प्रयास

नीतीश कुमार मिल तो सभी विपक्षी दलों के नेताओं से रहे हैं, लेकिन उनके निशाने पर बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र प्रमुख रूप से हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. झारखंड में 14, बंगाल में 42, महाराष्ट्र में 48, ओडिशा में 21, यूपी में 80 और दिल्ली में 7 सीटें हैं. यानी अब तक नीतीश ने जिन नेताओं से मुलाकात की है या करने वाले हैं, वहां लोकसभा की कुल सीटें 212 होती हैं. देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं. दक्षिणी राज्यों की सीटों को भी शामिल कर लें तो तकरीबन कुल सीटों में आधी से अधिक विपक्षी दलों के प्रभाव वाले राज्यों में हैं. नीतीश का मानना है कि चुनाव से पहले अगर इन राज्यों में विपक्षी एकता का प्रयास सफल रहता है तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताएं गिना कर कामयाबी हासिल की जा सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • 'मिशन 2024' पर नीतीश कुमार
  • नीतीश कुमार की मैराथन यात्राएं 
  • नेताओं से मुलाकात... क्या बनेगी बात ?
  • कल पटनायक से चर्चा... आज हेमंत सोरेन से मुलाकात

Source : News State Bihar Jharkhand

Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar cm-hemant-soren Opposition Unity
      
Advertisment