logo-image

समाधान यात्रा: जनता के लिए 2 मिनट भी सीएम के पास नहीं, आज कैमूर में रहेंगे

समाधान यात्रा: जनता के लिए 2 मिनट भी सीएम के पास नहीं, आज कैमूर में रहेंगे

Updated on: 29 Jan 2023, 09:37 AM

highlights

  • आज कैमूर में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा
  • कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
  • विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
  • जनता के लिए बहुत कम समय है सीएम नीतीश के पास

Kaimur:

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज कैमूर में रहेंगे. वैसे तो सीएम नीतीश कुमार दावा करते हैं कि वो समाधा यात्रा के दौरान लोगों से सीधे मिलकर उनकी तकीलीफों का निवारण कर रहे हैं. लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं लेकिन कैमूर में जिस तरह उनका कार्यक्रम आज का है उसे देखकर तो बिल्कुल नहीं लगेगा कि वो जनता को समय दे रहे हैं. दरअसल, कैमूर में जो समय सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रमों का सामने आया है उसमें सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करते दिख रहे हैं. सीएम नीतीश द्वारा किसी भी काम को 5 या 7 मिनट से ज्यादा का समय नहीं दिया गया है. हर पांच मिनट में सीएम का कार्यक्रम बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें-सूर्य महोत्सव 2023: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने 'सिंगर', अभिजीत के साथ मिला सुर में सुर

कैमूर में आज सीएम का कार्यक्रम 

  • सुबह 10:00 बजे पटना हवाई अड्डा से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ोती कैमूर स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेगी
  • 10:50 पर पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय  पढ़ोती के निकट मैदान में निर्मित हेलीपैड पर आगमन होगा 
  • 11:00 बजे सुबह भगवानपुर प्रखंड के पढ़ोती गांव के वार्ड संख्या 9 में मत्स्य विभाग के पोखरे का अवलोकन करें . 
  • 11:05 पर भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पढ़ोती वार्ड संख्या 9 में कृषि विभाग द्वारा कार्यांवित योजनाओं का अवलोकन
  •  11:10 भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पढ़ोती वार्ड संख्या 9 सामुदायिक भवन सह वर्क सेड का अवलोकन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों एवं स्थानीय ग्रामीणों से संवाद तथा नियुक्ति पत्र वितरण
  •  11:30 पर भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पढ़ोती वार्ड संख्या 9 से वार्ड संख्या 7 अंतर्गत विकसित पुस्तकालय का उद्घाटन हेतु प्रस्थान
  •  11:30 पर भगवानपुर प्रखंड के पढ़ोती वार्ड संख्या 7 अंतर्गत विकसित पुस्तकालय का आगमन एवं उद्घाटन
  •  11:45 पर भगवानपुर प्रखंड के पढ़ोती वार्ड संख्या 7 से कोचड़ी ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे. 
  •  11:57 पर ग्राम कचौड़ी में आगमन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं संबंधित सामग्री, कीट, सर्टिफिकेट का वितरण एवं लाभुकों से संवाद करेंगे . 
  • 12:15 पर ग्राम कचहरी अंतर्गत स्थानीय बुनकरों द्वारा किए जा रहे कार्य एवं विकासत्मक कार्यों का अवलोकन तथा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद . 
  • 12:40 पर ग्राम कचहरी से भभुआ के लिच्छवी भवन लिए प्रस्थान करेंगे 
  • 12:55 पर भभुआ के लिच्छवी भवन में आगमन तथा जीविका दीदियों संवाद 
  • 2:05 दोपहर लिच्छवी भवन से परिसदन लिए प्रस्थान करेंगे
  •  2:10  परिसदन में आगमन एवं अल्पाहार, विश्राम 
  • दोपहर 2:00 बज के 45 मिनट भभुआ परिसदन से कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेंगे. 
  •  2:48 पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कैमूर में आगमन तथा दिव्यांग जनों को बैटरी आप्रटेड  मोटराइज  ट्राई साइकिल वितरण
  •  2:58 पर मोटराइज ट्राई साइकिल वितरण उपरांत 
  • कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आगमन 3:00 बजे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 
  • 3:55 जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर से कृषि भवन में निर्मित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे
  •  3:58 पर हेलीपैड पर आगमन एवं पटना के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे.