CM नीतीश कुमार सख्त- शराब अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो रही लोगों की मौत की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा करने की मांग की है.

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो रही लोगों की मौत की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा करने की मांग की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो रही लोगों की मौत की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा करने की मांग की है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो मंगलवार को शराबबंदी पर सबसे बड़ी समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो मौत हुई उन पर भी विस्तृत चर्चा होगी. शराबबंदी कानून का कैसे और मजबूती से क्रियान्वयन हो, इस पर हर बात होगी. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कौन लोग हैं जो ऐसे धंधे में संलिप्त है, उनकी भी खबर ली जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : MP: PM मोदी ने याद किया आदिवासियों का बलिदान, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी पर होने वाली समीक्षात्मक बैठक में तमाम मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. हर जिले के एसपी, डीएम और संबंधित पदाधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि शराबबंदी कानून को बने पांच से छह साल हो गए और अब एकबार समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को एक बार फिर से रिव्यू करने की आवश्यकता तो है ही, हर हालत में रिव्यू करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : यूपी में गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा जल्द होगी शुरू

संजय जयसवाल ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि शराबबंदी एक अच्छे उद्देश्य से और महिलाओं के पक्ष में लाया हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत ही बढ़िया, बहुत प्रयास है. प्रशासन अपने स्तर पर मेहनत भी कर रहा है, लेकिन जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी अवैध शराब बनते हैं और वहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, इसलिए इस घटना को केवल शराबबंदी से जोड़ना सही नहीं होगा.

Bihar CM Nitish Kumar Bihar Cm bihar hooch tragedy case Bihar Liquor Ban Liquor in Bihar Bihar liquor hooch tragedy in bihar
      
Advertisment