बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यवासियों को 'बिहार दिवस' की बधाई और शुभकामनाएं दी. #बिहार_दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को बढ़ाएंगे. बता दें कि बिहार बुधवार को 111वां स्थापना दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. बिहार 22 मार्च, 1912 को बंगाल से अलग होकर अलग राज्य बना था.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को ट्वीट कर बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई दी. बधाई देते हुए ट्वीट किया कि बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है.
बिहार स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडर से बिहार दिवस की सभी को बधाई दी है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि समस्त बिहार वासियों को हार्दिक शुभकामाएं. ज्ञान की भूमि बिहार भारत की एक समृद्ध विरासत का रखवाला है, जिसकी भूमि को माँ गंगा और गौतम बुद्ध का सानिध्य प्राप्त है.
बिहार दिवस में क्या है खास
बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना में कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि तीन दिनों तक पूरे राज्य में बिहार दिवस को सेलिब्रेट किया जाएगा. पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मशहूर सिंगर जावेद अली परफॉर्म करेंगे. इनके अलावा लोकगायक मैथिली ठाकुर, दीपाली सहाय, सलमान अली और ऐश्वर्य निगम भी परफॉर्म करेंगे.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
- पीएम मोदी ने बिहार वासियों को दी शुभकामनाएं
- 22 मार्च, 1912 को बंगाल से अलग होकर अलग राज्य बना
Source : News State Bihar Jharkhand