एक्शन मोड में CM नीतीश, सुबह-सुबह पहुंचे JDU दफ्तर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिख रहा है. वह इन दिनों लगातार तमाम जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में सुबह सुबह मुख्यमंत्री JDU के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए, जहां पर उन्हें तमाम जगहों का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिख रहा है. वह इन दिनों लगातार तमाम जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में सुबह सुबह मुख्यमंत्री JDU के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए, जहां पर उन्हें तमाम जगहों का निरीक्षण किया. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने खास मंत्री विजय चौधरी के पास पहुंच गए, जहां पर उनसे मुलाक़ात की. आखिरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे और उनसे भी मुलाक़ात की. बता दें कि सीएम नीतीश आज सुबह 8 बजे से ही सुपर एक्टिव नजर आ रहे हैं. उनका इस तरह से सरप्राइज विजिट सियासी एक्सरसाइज के तौर पर देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि इन दिनों इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी दिख रहा है. जिसे लेकर नीतीश कुमार ने मंच से कांग्रेस पर निशाना भी साधा था. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है, वह पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं. गठबंधन पर बात नहीं हो पा रही है. वहीं, आगे बता करते हुए सीएम नीतीश ने कहा था कि अब हम लोग इंडिया गठबंधन को लेकर आगे की बातें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कांग्रेस से खुश नहीं है या वह कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं. नीतीश कुमार ने यह बयान पटना में सीपीआई की रैली के दौरान कहा था.
देर शाम नीतीश से मिलने पहुंचे लालू-तेजस्वी
इसी बीच शुक्रवार देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. दोनों शाम के करीब 6 बजे सीएम आवास पहुंचे और करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. खैर, अब इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जो तकरार शुरू हो चुकी है. वहीं, भाजपा इंडिया गठबंधन को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. भाजपा का कहना है कि इंडिया गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल सकता है.