शाह के दौरे से पहले पोस्टर को लेकर चर्चा, गिरिराज सिंह 'कृष्ण' तो सम्राट चौधरी 'अर्जुन'

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई है. वहीं, बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
poster war

गिरिराज सिंह 'कृष्ण' तो सम्राट चौधरी 'अर्जुन' ( Photo Credit : फाइल फोटो)

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर में सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई है. वहीं, बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. जहां इडिया गठबंधन अपने जीतने के दावे कर रही है तो वहीं भाजपा हैट्रिक जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही मुजफ्फरपुर दौरे पर आने वाले हैं. वहीं, इस दौरे से पहले ही एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, गिरिराज सिंह फैंस क्लब के द्वारा एक पोस्टर बनाया गया है, जिसमें बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को श्रीकृष्ण और बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया जा रहा है. पोस्टर के साथ एक स्लोगन भी लिखा हुआ है, जिसमें लिखा है कि जाति बंधन से नाता छोड़ो और सनातन से नाता जोड़ो.

Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

samrat-chaudhary Giriraj Singh Bihar Politics bihar latest news amit shah
      
Advertisment