Bihar News: अररिया में विवादों का अखाड़ा बना सिविल कोर्ट, कामकाज हुआ ठप

अररिया सिविल कोर्ट इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है. वकीलों ने एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार पर वकीलों के साथ दुर्वयव्हार करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में वकीलों ने काम का बहिष्कार कर रखा है.

अररिया सिविल कोर्ट इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है. वकीलों ने एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार पर वकीलों के साथ दुर्वयव्हार करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में वकीलों ने काम का बहिष्कार कर रखा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
civil

Civil Court Araria ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

अररिया सिविल कोर्ट इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है. वकीलों ने एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार पर वकीलों के साथ दुर्वयव्हार करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में वकीलों ने काम का बहिष्कार कर रखा है. जिसके चलते हर दिन इंसाफ की आस में कोर्ट पहुंचे लोग बेरंग लौट रहे हैं. अंग्रेजी में एक कहावत है जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाईड. मतलब लेट से मिले इंसाफ का कोई मतलब नहीं रह जाता है और यही अंग्रेजी कहावत सच हो रही है अररिया के सिविल कोर्ट में, जहां हर दिन इंसाफ की आस में दूर दूर से लोग आते हैं लेकिन बिना इंसाफ के वापस लौट जाते हैं. वापस इसलिए लौट जाते हैं क्योंकि अररिया सिविल कोर्ट के वकीलों ने एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार के व्यवहार से आहत होकर कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है.

निराश होकर लौट रहे लोग

Advertisment

वकील और न्यायिक पदाधिकारी के बीच के टकराहट के कारण दूर दराज क्षेत्र से न्याय की आस में पहुंचे न्यायर्थियों को निराश होकर बैरंग होकर वापस लौटना पड़ रहा है. टकराव के बाद जिला बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन ने बैठक कर कोर्ट बहिष्कार का निर्णय लिया और उसके बाद से ही कोर्ट में कामकाज ठप पड़ा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: कार्यसमिति की बैठक में नीतीश और लालू पर बरसे सम्राट, कहा-18 साल से बिहार को लूट रहे हैं

कार्य बहिष्कार... जनता परेशान

वैसे कोर्ट के अंदर वकीलों में केस को लेकर वार पलटवार तो आम है, लेकिन वहीं वार पलटवार अगर कोर्ट के बाहर हो जाए तो विवाद होगा ही. वकीलों का आरोप है कि एसीजेएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया है. जिसके बाद विवाद बढ़ा और वकीलों ने विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया. वकीलों ने एसीजेएम कोर्ट के प्रति अपना गुस्सा दिखाते हुए कोर्ट पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. जो कोर्ट और वकीलों पर इंसाफ करने की जिम्मेदारी होती है. जो कोर्ट और वकील विवाद को निपटाने का काम करते हैं आज वही कोर्ट वकीलों के लिए विवाद का अखाड़ा बना हुआ है.

वैसे विवाद तो वकीलों का है, लेकिन भुगतना आम लोगों को पड़ रहा है. जो हर दिन इस विश्वास के साथ कोर्ट पहुंचते है कि शायद आज उन्हें कोर्ट से इंसाफ मिल जाए, लेकिन विवाद और बहिष्कार के चलते इंसाफ के इंतजार कर रहे लोग कोर्ट से बेरंग लौट जाते हैं. जिससे न्याय की आस में कोर्ट पहुंचे निराश लोगों के पैसे और समय दोनों बर्बाद हो रहे हैं.

रिपोर्ट : राकेश कुमार

HIGHLIGHTS

  • अररिया में जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाइड 
  • विवादों का अखाड़ा बना सिविल कोर्ट
  • कार्य बहिष्कार... जनता परेशान
  • इंसाफ की आस में बेरंग लौट रहे लोग

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Araria News Araria Civil court Lawyers Protest
Advertisment