बिहार में शराबबंदी कानून पर अब कई सवाल खड़े किए जा रहें हैं. छपरा जहरीली शराब कांड में कई मौतें हो चुकी है. विपक्ष लगाताक सरकार पर हमला करता नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया गया. साथ ही बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगति भी हुई थी. वहीं, अब लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही इस कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल है और लगातार शराब मिल रही है तो इसके लिए सीधे–सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून को बनाए रखने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग रखा हुआ है. इसके बावजूद भी अगर बिहार में शराबबंदी कानून सफल नहीं हो पा रहा और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है तो नीतीश इस जवाबदेही से नहीं भाग सकते हैं. चिराग पासवान ने कहा है कि जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. बता दें कि, चिराग ने पिछले दिनों राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से भी मुलाकात की थी और मौजूदा सरकार की कार्यशैली को लेकर आपत्ति जताई थी.
आपको बता दें कि, छपरा में जहरीली शराब से हुए मौतों को लेकर उन्होंने ये बात कही है. सीएम नीतीश कुमार को उन्होंने सभी मौतों का जिम्मेदार बताया है. क्योंकि गृह विभाग उनके पास हैं. ऐसे में कानून को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी उनकी ही है, लेकिन इसमें वो पूरी तरह से फेल हैं. उनके इस बयान का सीएम नीतीश कुमार या मुख्यमंत्री कार्यालय जवाब देते है या नहीं ये देखने लायक होगा.
HIGHLIGHTS
- जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार : चिराग पासवान
- नीतीश जवाबदेही से नहीं भाग सकते हैं : चिराग पासवान
- मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर जताई आपत्ति
Source : News State Bihar Jharkhand