Bihar Politics: चिराग ने भीम संसद पर साधा निशाना, कहा - इनकी मानसिकता ही है दलित विरोधी

चिराग पासवान ने कहा कि जिनकी मानसिकता ही दलित विरोधी है वो आज खुद को दलितों का हितैषी बता रहे हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि जिनकी मानसिकता ही दलित विरोधी है वो आज खुद को दलितों का हितैषी बता रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
chirag

Chirag Paswan( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी वोट बैंक को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में पहली बार जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का बिहार में पहला ऐसा आयोजन हुआ है. जिसमें जेडीयू की पूरी कोशिश है कि राज्य के समूचे अनुसूचित जाति के वोटरों को अपने साथ लाए. पटना में आज भीम संसद का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की नजर दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी के वोटबैंक पर है. ऐसे में अब लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार निशाना साधा है. 

Advertisment

खुद को दलितों का बता रहे हैं हितैषी 

चिराग पासवान ने कहा कि जिनकी मानसिकता ही दलित विरोधी है वो आज खुद को दलितों का हितैषी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भरी सदन में दलित समाज के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिस तरफ से अपशब्द कहे थे वो किसी से भी छुपा नहीं है. उनकी ये हरकत ही बताती है कि वो दलितों के कितने बड़े हितैषी हैं. 

यह भी पढ़ें : सुगर्वे नदी ग्रामीणों के लिए बना मौत का कुआं,छीन चुका है कई जिंदगियां

दलितों पर हुआ है अत्याचार 

उन्होंने कहा कि आज पटना में भीम संसद का आयोजन हुआ है जो की अच्छी बात है, लेकिन मुख्यमंत्री ये भी बताये कि दलितों पर जो अत्याचार हुआ है. उसका जवाब कौन देगा. आये दिन राज्य में दलितों की हत्याएं हो रही हैं, दलितों  को बेरहमी से सरेआम मार दिया जा रहा है, बेटियों की आबरू को लुटा जा रहा है तो जो जेडीयू आज भीम संसद कर रही है. उनके पास इसका जवाब है. चिराग ने कहा कि दलितों को नौकरी में रिजर्वेशन तो दिया जाता है, लेकिन उनके प्रमोशन को रोक दिया जाता है बाकि लोगों को प्रमोशन मिलता है, लेकिन दलितों को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार बस दिखावा करती है कि दलितों की सबसे ज्यादा चिंता इन्हें ही है, लेकिन सच्चाई हर कोई जानता है.   

यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार शिवहर को देंगे कई योजनाओं की सौगात, लोगों को है 30 नवंबर का इंतजार

HIGHLIGHTS

दलितों पर जो अत्याचार हुआ उसका जवाब कौन देगा -  चिराग पासवान 
बेटियों की आबरू को लुटा जा रहा है -  चिराग पासवान 
आये दिन राज्य में दलितों की हत्याएं हो रही हैं -  चिराग पासवान 
दलितों को नौकरी में प्रमोशन नहीं दिया जाता है -  चिराग पासवान 

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU CM Nitish Kumar ljp Nitish Kumar Chirag Paswan
Advertisment