/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/09/chirag-paswan-sad-pic-64.jpg)
बाल-बाल बचे चिराग पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच युवा नेता व लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, चिराग लगातार प्रदेशभर में घूम-घूमकर चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इस बीच उजियारपुर में चिराग का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. यह हादसा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में हुआ. बता दें कि चिराग हाजीपुर लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का गढ़ हाजीपुर माना जाता है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में फिर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- मुसलमान मंदिर तोड़ेगा तो..
Bihar | LJP National President Chirag Paswan's helicopter narrowly avoided a crash near the helipad in Mohaddi Nagar of Ujiarpur Lok Sabha constituency.
(Source: Chirag Paswan's Office) pic.twitter.com/GnQEYJ5kf4
— ANI (@ANI) May 9, 2024
बाल-बाल बचे चिराग पासवान
राजनीति से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह इस सीट से चिराग के चाचा पशुपति पारस इस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे, लेकिन इस बार चिराग को एनडीए ने हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है. फिलहाल चिराग जमुई से सांसद है. इस बार चिराग ने जमुई से अपने जीजा अरुण भारती को चुनावी मैदान में उतारा. बिहार में पहले चरण के मतदान के साथ ही जमुई में वोटिंग हो चुकी है. वहीं, हाजीपुर सीट पर पांचवें चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा.
बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है. वहीं, देश के साथ ही राज्यभर में तीन चरणों का मतदान हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान किया जएगा. बिहार में चौथे चरण में कुल 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें उजियारपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय शामिल है.
HIGHLIGHTS
- बाल-बाल बचे चिराग पासवान
- हेलीपैड हुआ दुर्घटनाग्रस्त
- उजियारपुर के समीप हादसा
Source : News State Bihar Jharkhand