Advertisment

बेगूसराय में फिर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- मुसलमान मंदिर तोड़ेगा तो..

भाजपा के फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. इस फेज में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. बेगूसराय में भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
giriraj singh

बेगूसराय में फिर गरजे गिरिराज सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भाजपा के फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. इस फेज में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. बेगूसराय में भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे. चौथे फेज में बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा, मुंगेर और समस्तीपुर में वोट डाले जाएंगे. वहीं, बुधवार को बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. इस दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां भी गिनाई. वहीं, लालू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव क्या करते थे? क्या सोनिया गांधी का टुकर-टुकर मुंह ताकते थे? गिरिराज सिंह के लिए वोट की अपील करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बेगूसराय पहुंचे हुए थे. 

यह भी पढ़ें- नामांकन से पहले महादेव की भक्ति में लीन हुए पवन सिंह, संतों से भी लिया आशीर्वाद

'मुसलमान मंदिर तोड़ेगा तो गिरिराज सिंह खड़ा होकर उसका प्रतिकार भी करेगा'

आगे बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं विकास का काम करता हूं. वहीं, जब भी हिंदुओं पर प्रहार होता था, मुसलमान मंदिर तोड़ेगा तो गिरिराज सिंह खड़ा होकर उसका प्रतिकार भी करेगा. हम ये दोनों काम करते हैं. इसके साथ ही लालू यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि बताए कि क्यों यादव, कुर्मी, कोईरी का आरक्षण छीन रहे हैं"? वहीं, कर्नाटक में यह कानून बन गया है कि मुसलमान पिछड़ा हो गया है तो क्या यह सनातन हिंदुओं पर प्रहार नहीं है? गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि मैं इसकी लड़ाई लडूंगी और सनातन पिछड़े का हक नहीं मरने दूंगा.  

देशद्रोहियों से मेरे लिए कभी वोट मत मांगिएगा

वहीं, नितिन गडकरी की उपस्थिति में गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने सिक्स लेन पुल दिया है. नरेंद्र मोदी ने भी रेल पुल की सौगात दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग में सीपीआई के द्वारा की गई शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मेरे लिए वोट मांगिएगा, लेकिन देशद्रोहियों से मेरे लिए कभी वोट मत मांगिएगा. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. 

HIGHLIGHTS

  • बेगूसराय में फिर गरजे गिरिराज सिंह
  • कहा- मुसलमान मंदिर तोड़ेगा तो..
  • देशद्रोहियों से मेरे लिए कभी वोट मत मांगिएगा

Source : News State Bihar Jharkhand

बिहार समाचार Giriraj Singh Giriraj Singh Begusarai गिरिराज सिंह Sanatan Hindus Giriraj Singh on muslim Giriraj Singh on Muslims Reservation Giriraj Singh Attack on Congress Giriraj Singh Statement Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment