/newsnation/media/media_files/2025/10/09/chirag-paswan-got-call-from-jp-nadda-2025-10-09-13-00-45.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 10 अक्टूबर से उम्मीदवार अपना नामांकन भरना शुरू करेंगे. हालांकि अब तक राजनीतिक दलों की ओर से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. एनडीए में जहां चिराग पासवान की लोजपा आर औऱ जीतनराम मांझी की हम ने पेंच फासाया है तो महागठबंधन में भी कांग्रेस समेत कई दल अपनी-अपनी पसंद की सीटों की मांग पर अड़े हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल चिराग के बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का फोन कॉल आया है. इस फोन कॉल के बाद लोजपा ने आपातकालीन बैठक भी बुला ली है. यही नहीं चिराग के मनाने की जिम्मेदारी अब नित्यानंद राय को दी गई है.
कहां फस गया है पेंच?
चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में अपने लोकसभा के प्रदर्शन के आधार पर सीटों की मांग कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो चिराग ने 43 सीटों की मांग की है. जबकि एनडीए की ओर से उन्हें 22 सीटों का ऑफर दिया गया है. इतना ही नहीं चिराग अपने पसंद की सीटें भी चाहते हैं जिसको लेकर पेंच फंस रहा है. ऐसे में बुधवार को हुई बैठक भी लगभग बेनतीजा ही साबित हुई. इसके बाद गुरुवार को बताया जा रहा है कि चिराग पासवान को जेपी नड्डा का फोन आया. इस फोन पर दोनों के बची क्या बात हुई इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस फोन के बाद चिराग पासवान ने तुरंत एक आपात बैठक बुलाई.
नित्यानंद राय पहुंच चिराग के घर तो वह नहीं मिले
वहीं चिराग के मनाने की जिम्मेदारी नित्यानंद राय को सौंपी गई है. इसके बाद नित्यानंद राय चिराग पासवान के घर पहुंचे. लेकिन चिराग अपने निवास पर नहीं थे. ऐसे में चर्चाएं होने लगीं कि चिराग सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं हैं. हालांकि नित्यानंद ने कहा कि चिराग की कोई नाराजगी नहीं है. हम तो यहां उनके अभिभावक का आशीर्वाद लेने आए थे. उन्होंने कहा कि मेरे और चिराग के अभिभावक दोनों यहीं पर हैं इसलिए मिलने आया था.
जीतनराम मांझी भी बता चुके अपनी मांग
वहीं जीतनराम मांझी भी सीटों को लेकर अपनी मांग सामने रख चुके हैं. मांझी का कहना है कि उन्हें भी इस चुनाव में सम्मानजनक सीटें चाहिए. अगर उन्हें उनके मनमुताबिक सीटें नहीं मिलीं तो वह चुनाव ही नहीं लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें - Pawan Singh: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह की पत्नी का बड़ा बयान, बताया कहां से लड़ना चाहती हैं चुनाव, रखी ये शर्त