/newsnation/media/media_files/2025/10/09/bihar-election-pawan-singh-wife-jyoti-2025-10-09-11-32-36.jpg)
Pawan Singh: बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब ज्योति का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वह बिहार चुनाव कहां से लड़ना चाहती हैं. बता दें कि पवन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में दोबारा शामिल होने के साथ ही उनका पारिवारिक झगड़ा भी लगातार सामने आ रहा है. एक दिन पहले जहां पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह पर कई आरोप लगाए. साथ ही ये भी कहा कि महिलाओं के आंसू सभी को दिखते हैं लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता. वहीं अब पत्नी ज्योति का भी पलटवार सामने आया है.
ज्योति ने कहा कि पवन सिंह मुझे पत्नी की तरह अपना लें तो मुझे कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह ने उनका अबॉर्शन करवाया.
कहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति
ज्योति ने कहा कि पवन सिंह अगर मायके से रिश्ता खत्म करने को कहते हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं. लेकिन उन्हें मुझे बतौर पत्नी अपनाना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो मैं चुनाव लड़ूंगी. यही नहीं ज्योति ने ये भी बताया कि वह बिहार चुनाव में कहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं. ज्योति के मुताबिक वह काराकाट सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने अब तक पार्टी का नाम नहीं बताया है. ज्योति का कहना है कि उनकी बात चल रही है और समय आने पर वह इसका खुलासा करेंगी.
पवन सिंह पर लगाए कई गंभीर आरोप
ज्योति ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पवन उन्हें कोई दवा खिलाते थे. जब मैंने इस दवा को लेने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया. इस दवा के बाद लगातार मेरी तबीयत खराब रहने लगी.
ज्योति ने यह भी कहा कि पवन हर बात पर यही कहते हैं कि मामला कोर्ट में हैं लेकिन जब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा तब मामला कोर्ट में नहीं था क्या तब तो उन्होंने मुझे बुलाया. दोबारा मेरी मांग में सिंदूर भी भरा. 20 से 25 दिन घर पर रखा और फिर चुनाव के बाद वही रवैया.
यह भी पढ़ें - Pawan Singh: पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, पत्नी को लेकर बोले- 'महिला के आंसू दिखते हैं- मेरा दर्द नहीं'