/newsnation/media/media_files/2025/10/08/pawan-singh-khesari-lal-2025-10-08-12-36-03.jpg)
Pawan Singh: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार ने पारा हाई कर दिया है. खास तौर पर पवन सिंह बीते कुछ दिनों लगातार सुर्खियां बंटोर रहे हैं. उन्हें केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओऱ से वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. यही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "मैं उसे अच्छे से जानता हूं, उसने मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा दीं. मर्द का दर्द कोई नहीं देखता." यह बयान उस घटना के बाद आया है, जब ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं और रोते हुए अभिनेता पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं इस बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं ज्योति के लिए प्रचार करूंगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह ज्योति को वोट देकर जीताएं.
मिली वायर कैटेगरी सिक्योरिटी
पवन सिंह को सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय गृहमंत्रायल की ओर से वाय कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. लगातार बढ़ रहे विवादों और सुरक्षा संबंधी खतरों के चलते उन्हें ये सिक्योरिटी प्रदान की गई है. सितंबर के महीने में ही पवन सिंह को धमकी मिली थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
#WATCH लखनऊ: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह ने उनकी पत्नी के साथ विवाद पर कहा, "हमारा मामला कोर्ट में 3-4 साल से चल रहा है। मार्केट में जो बातें चल रही हैं, उनसे हम क्या महसूस कर सकते हैं। आज ही अपनापन क्यों दिखा?... ये कौन सा अपनापन है, इसे हम राजनीति ही बोल सकते हैं कि… pic.twitter.com/9zppq2bKuK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
'अगर फिक्र थी तो पहले कहां थीं?'
पवन सिंह ने सवाल उठाया कि यदि ज्योति को उनकी फिक्र थी तो वह पहले क्यों सामने नहीं आईं. उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्योति बार-बार उनसे चुनाव लड़वाने की बात कर रही थीं, जबकि राजनीति में आना उनकी प्राथमिकता नहीं है. पवन के अनुसार, ज्योति उनके घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रहीं और इस दौरान घर में पहले से पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी ताकि कोई अनहोनी न हो.
राजनीति में एंट्री को लेकर क्या बोले पवन सिंह?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन सिंह ने यह भी साफ किया कि उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है. इस मीटिंग में उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलहाल सीट को लेकर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने वादा किया कि जल्द ही वह इस मसले पर जनता को जानकारी देंगे.
ज्योति सिंह का पलटवार
पवन सिंह के बयान के कुछ ही समय बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाली नहीं हैं और बहुत जल्द सच्चाई को सामने लाएंगी. ज्योति के अनुसार, उनका उद्देश्य सिर्फ अपना सम्मान और अधिकार पाना है.
सोशल मीडिया पर पवन सिंह का बयान
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जनता मेरे लिए भगवान है। मैं कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता." उन्होंने यह भी साफ किया कि वे खुद को निर्दोष मानते हैं और जल्द ही सारी सच्चाई जनता के सामने होगी.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: 'कदम-कदम पर लड़ना सीखो', सीट शेयरिंग के बीच चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा, कहीं NDA के लिए इशारा तो नहीं