Bihar Election 2025: 'कदम-कदम पर लड़ना सीखो', सीट शेयरिंग के बीच चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा, कहीं NDA के लिए इशारा तो नहीं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो चुकी हैं. इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो चुकी हैं. इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Chirag paswan new post to connect with seat sharing

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो चुकी हैं. इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. ऐसे में हर गठबंधन इस कोशिश में जुटा है कि उसके सहयोगी दल नाराज न हों और चुनाव से पहले अलायंस में किसी तरह का तनाव न दिखे. लेकिन सीट शेयरिंग इतनी आसान भी नहीं होती है. दरअसल इन दिनों एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने पेंच फंसा दिया है. मंगलवार को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक के बाद बुधवार को एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या लिख दिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. 

Advertisment

कदम-कदम पर लड़ना जरूरी

चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया. ये पोस्ट उन्होंने अपने पिता राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए किया. इस दौरान उन्होंने लिखा- 'पापा हमेशा कहते थे, अपराध मत करो और सहो भी मत, जीना है तो मरना भी सीखो और कदम-कदम पर लड़ना सीखो.'  इतना ही नहीं उन्होंने इसके आगे भी कुछ पोस्ट किए. दरअसल चिराग के इस पोस्ट के कई मायने लगाए जा रहे हैं. 

चिराग इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में उनका ये पोस्ट एनडीए खास तौर पर जेडीयू के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला हो सकता है. या फिर चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है. 

पहले भी झटका दे चुके हैं चिराग

बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान चुनाव में झटका दे चुके हैं. उन्होंने सम्मानजनक सीटें न मिलने के चलते खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. उनके अलग होने का नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ा था. इस बार भी उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें 5 सीटें दी गई थीं और उन्होंने पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटें दी जाएं. 

सीट शेयरिंग पर एनडीए की बैठक 

वहीं बिहार में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के पास बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में एनडीए बुधवार यानी 8 अक्टूबर को सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक कर रहा है. माना जा रहा है कि इस बैठक में चिराग को मनाने और विक्ट्री सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार करने पर जोर रहेगा. 

क्या है चिराग पासवान की डिमांड

बता दें कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन से 25 से 30 सीट की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि उन्हें जितनी ज्यादा सीट दी जाएंगी वह उन्हें जीत सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो एनडीए 20 से 22 सीट तक देने को राजी है. अब देखते हैं कि बात कहां आकर रुकती है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Politics: गोपाल मंडल ने छोड़ा नीतीश का दामन, दे डाला JDU से इस्तीफा

NDA Seat Sharing News NDA Seat Sharing Formula seat sharing Chirag Paswan bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election Bihar Election 2025
Advertisment