/newsnation/media/media_files/2025/08/29/hero-asia-hockey-cup-2025-2025-08-29-19-33-53.jpg)
हीरो एशिया हॉकी कप-2025 Photograph: (SM)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर खेल परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में आयोजित हीरो एशिया हॉकी कप-2025 का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
इस शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने भारत और चीन के बीच हुए उद्घाटन मैच को देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और राष्ट्रगान हुआ.
भाग ले रहे हैं आठ देशों के प्रतियोगी
इस प्रतियोगिता में एशिया के आठ शीर्ष देश भारत, जापान, चीन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका भाग ले रहे हैं.
मैचों का आयोजन राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी का संदेश घर-घर तक पहुंचे, इसके लिए बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रॉफी रैली भी निकाली गई थी. 7 सितंबर तक कुल 24 मैच खेले जाएंगे.
क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजगीर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने मीडिया गैलरी, सुरक्षा इंतजाम और आवश्यक सुविधाओं पर भी संतोष जताया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मुख्य सचिव आमिर सुहानी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शिशिर कुमार सिन्हा, पुलिस महानिदेशक जितेंद्र राणा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक शामिल हुए. राजगीर में इस तरह के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की खेल दुनिया में एक नई पहचान बनेगी.
ये भी पढ़ें- अब QR Scan से मिलेगी दवा, लाइनों की झंझट खत्म