/newsnation/media/media_files/2025/10/21/nitish-kumar-2025-10-21-19-27-10.jpg)
नीतीश कुमार वायरल वीडियो Photograph: (X)
बिहार विधानसभा चुनाव में महज दो हफ्ते बाकी हैं और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार एक जनसभा में एक महिला को माला पहनाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनका व्यवहार असामान्य प्रतीत होता है.
संजय झा को भी लेते हैं लपेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि 74 वर्षीय जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख मंच पर एक महिला को माला पहनाने की कोशिश करते हैं. महिला हाथ जोड़कर खड़ी रहती है, लेकिन नीतीश कुमार अचानक माला उसके गले में डाल देते हैं. वहीं, पास में खड़े जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश करते हैं और इशारों में माला महिला को थमाने का आग्रह करते हैं. इसके बाद नीतीश कुमार माइक पर कहते हैं, "ई गजब आदमी है भाई", जिससे ऐसा लगता है कि वे संजय झा को ही टोक रहे हैं.
तेजस्वी ने किया हमला
तेजस्वी यादव ने इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नीतीश कुमार के शब्दों को ही कैप्शन बना दिया, "ई गजब आदमी है भाई. अगर मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं तो लिखी हुई स्पीच पढ़ने के बाद उनका ऐसा व्यवहार क्यों है?" तेजस्वी यादव पहले भी नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें नीतीश कुमार एक वर्चुअल बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार नमस्ते करते नजर आते हैं.
इससे पहले भी सामने कुछ अजीबोगरीब वीडियो
उस वीडियो पर भी तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा था कि "क्या मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति के लिए उनके करीबी लोग जिम्मेदार हैं, जो भाजपा के इशारे पर उनके खाने में कुछ मिला रहे हैं?" तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार का व्यवहार असामान्य रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां की हैं. इतना ही नहीं, एक बार वे राष्ट्रगान के दौरान भी कैमरे में अजीब हरकतें करते नजर आए थे.
ई गजब आदमी है भाई!!! 😀
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2025
मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? #Biharpic.twitter.com/Xhit9l37Ib
ये भी पढ़ें- Chhath पूजा से पहले शारदा सिन्हा का गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मिल चुके है 67 मिलियन