/newsnation/media/media_files/2025/10/06/election-commissioner-gyanesh-kumar-2025-10-06-17-01-58.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार Photograph: (ANI)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रहा है. उन्होंने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है. कुमार ने यह भी कहा कि आयोग शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने मोकामा हत्याकांड के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों का तबादला किया है और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है. आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक से भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एक पर्व की तरह सेलिब्रेट करेंगे: CEC
ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के वोटर इस चुनाव को एक पर्व की तरह सेलिब्रेट करेंगे। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर होगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। उन्हें पूरी आशा है कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में मतदान देने के लिए अपने घरों से निकलेंगे।
सात करोड़ से अधिक वोटरों की लिस्ट
ज्ञानेश कुमार के अनुसार, बिहार में सात करोड़ से अधिक वोटरों की सूची अपडेट कर दी गई है. इस तरह से एक भी फर्जी नाम न रहे. न ही कोई पात्र मतदाता सूची से हटे. चुनाव आयोग का प्रयास है ​कि इस बार बिहार चुनाव देश ही नहीं दुनिया के लिए भी लोकतंत्र की एक मिसाल की तरह है.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि मोकाम हत्याकांड मामले में पुलिस बाहुबली जेडीयू नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. पटना पुलिस ने शनिवार रात को छापेमारी की. इसके केस में 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछाताछ हो चुकी है. हिंसा और बवाल के वीडियो फुटेज की छानबीन के आधार पर पुलिस ने कई लोगों की पहचान की गई है.
ये भी पढ़ें: 'लड़ाई अगर करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करें', RSS पर खड़गे के बयान पर बोले बाबा रामदेव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us