सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी छपरा शराबकांड पर सुनवाई, नए साल में एक और मौत

छपरा शराबकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. शराबकांड पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
Supreme court

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

छपरा शराबकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. शराबकांड पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जहरीली शराब से मौतों पर याचिका दायर की गई थी. याचिका में शराबकांड की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की गई थी. यह भी मांग की गई थी कि बिहार में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर 9 जनवरी को सुनवाई करेगी. आपको बता दें कि छपरा में जहरीली शराब का सेवन करने से 73 लोगों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा मौते मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा शराब पीने वालों और तस्करों को गिरफ्तार किया था. शराबकांड के मुख्य आरोपी राम बाबू को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वैभव की प्रतिभा को सलाम, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में मिली जगह

साथ ही आपको बता दें कि छपरा में फिर एक बार जहरीला शराब से मौत का मामला सामने आया है. तरैया थाना क्षेत्र शहवाजपुर गांव के युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. दरअसल नए साल का जश्न मनाते हुए युवक ने गांव के ही युवकों के साथ शराब पी थी. जिसके बाद वह घर आकर चुपचाप सो गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और आंखों से दिखाई देना कम होने लगा. उसके बाद परिजन ने उसे स्थानीय अस्पताल तरैया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान, मॉब लिंचिंग विधेयक लागू करने की मांग

HIGHLIGHTS

  • छपरा शराबकांड से जुड़ी बड़ी खबर 
  • सुप्रीम कोर्ट में होगी सोमवार को सुनवाई 
  • जहरीली शराब से मौत पर दायर की गई याचिका
  • छपरा में फिर जहरीली शराब से मौत
  • नए साल के जश्न के दौरान पी थी शराब
  • इलाज के दौरान युवक की मौत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Chapra Hooch Tragedy Supreme Court Bihar Hooch Tragedy Chapra News Bihar News
      
Advertisment