छपरा में अफरा-तफरी का माहौल, आपसी विवाद में चली गोली, गई शख्स की जान

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब आपसी विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

छपरा में अफरा-तफरी का माहौल( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब आपसी विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया गया. हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना देर शाम में घटित हुआ है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मूसेहरी निवासी 30 वर्षीय मुकेश महतो के रूप में हुआ है, जबकि इस घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पहले पक्ष से एक मौत और 2 लोग घायल हैं. घायलों में जगलाल महतो और राकेश महतो शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से सुभाष महतो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-42 का दुल्हा 20 की दुल्हन: शिक्षक-छात्रा के 'अजब प्रेम की गजब कहानी'

विवाद का कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोली चलाई जाने लगी, जो दूसरे पक्ष के युवक मुकेश के सीने में जा लगी और मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौत के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मृतक और घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. आपसी वर्चस्व के विवाद में पूर्व में भी मारपीट हो चुका है. शनिवार की शाम दोनों पक्ष में बकझक के बाद मारपीट और गोलीबारी हो गई. मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति है, जिसको देखते हुए पुलिस सक्रिय है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों पर गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी में जुट गई है.

रिपोर्टर- बिपिन कुमार मिश्रा

HIGHLIGHTS

. आपसी विवाद में एक शख्स को लगी गोली

. गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम

Source : News State Bihar Jharkhand

local Bihar news hindi news update Crime News Bihar Chapra News Bihar News
      
Advertisment