सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बदलाव किया गया है. दरअसल सीएम की समाधान यात्रा धमदाहा के विष्णुपुर में होनी थी, लेकिन लोगों के विरोध के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, अब समाधान यात्रा सबदलपुर के ढोलबज्जा में होगी. जहां सीएम विकास कार्यों का जायजा लेंगे. पूर्णिया में मुख्यमंत्री का पहले का कार्यक्रम धमदाहा के विशनपुर पंचायत में आयोजित था, लेकिन देर रात अचानक परिवर्तन कर इसको जिला मुख्यालय के पास के प्रखंड में कसबा प्रखंड के सबदलपुर के ढोलबज्जा गांव में किया गया. वहीं, धमदाहा में जनाक्रोश नजर आ रहा है. लोग इसका काफी विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि 8 फरवरी को स्थानीय लोगों ने इलाके में विकास ना होने के चलते विरोध जताया था. पहली बार समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
प्रदर्शन के बाद समाधान यात्रा में बदलाव
आपको बता दें कि धमदाहा प्रखंड के शिंघारा पट्टी किशुनपुर बलुआ पंचायत और बिशनपुर पंचायत के स्थानीय लोगों समाधान यात्रा को लेकर विरोध जताया था. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे तक को जाम कर दिया था. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर भी जलाया था. इस दौरान हाईवे पर 5 किलोमीटर का जाम लग गया था. लोगों का आरोप था कि इस इलाके का विकास नहीं हो पाया है. लोगों ने कहा कि सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा किया था, लेकिन इस इलाके में आज दिन तक भी बिजली नहीं पहुंची. लोगों ने पुल निर्माण नहीं होने को लेकर भी नराजगी वयक्त की थी. इसको देखते हुए अब सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बदलाव किया गया है. अब धमदाहा के विष्णुपुर में होने वाली समाधान यात्रा सबदलपुर के ढोलबज्जा गांव में होगी.
एक्टिविस्ट नजरबंद
वहीं, सीएम की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस ने एक्टिविस्ट अविनाश मिश्रा को नजरबंद किया है. एक्टिविस्ट के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सीएम नीतीश के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, जिसे देखते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है. सीएम के सामने पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग रखने वाले थे. पहले ही हंगामे की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
वकीलों का जबरदस्त हंगामा
वहीं सीएम नीतीश की समाधान यात्रा का विरोध लगातार जारी है. पूर्णिया में वकीलों का जबरदस्त हंगामा जारी है. पूर्णिया के समाहरणालय परिसर के बाहर सैकड़ों वकील नारे के साथ हंगामा कर रहे हैं. वकीलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहां हम लोग बैठ कर काम कर रहे उस क्षेत्र को बन्द कर दिया गया. जिससे कोर्ट का काम बाधित हुआ.
स्कूली छात्रों से विद्यालय को कराया साफ
11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर जमुई पहुंचेंगे. जिसको लेकर तमाम पदाधिकारी उनकी आगमन की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, गुरुवार की दोपहर जब प्राथमिक विद्यालय मरकट्टा के एक कमरों को वहां के शिक्षक और पदाधिकारी मासूम छात्रों से स्कूल साफ करवाते देखे गए. इसके बाद पदाधिकारी हरकत में आ गए. स्कूल में उनके द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही निर्माण कराए जा रहे हैं. इस दौरान अमृत सरोवर का भी उद्घाटन किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर वहां मौजूद शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
पूर्णिया में पोस्टर से संतोष कुशवाहा गायब
वहीं, इस समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया जिला जदयू के एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे सीधे तौर पर लगता है कि पूर्णिया जदयू के नेता दो फाड़ में बट गए हैं. एक खेमा मंत्री लेशी सिंह का तो दूसरा खेमा पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा का है. मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के में जो बैनर पोस्टर लगाए गए हैं उसको देखकर साफ जाहिर होता है कि जिला जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी और उनके पति जदयू नेता जितेंद्र यादव ने जो बेनर पोस्टर सड़कों पर समाधान यात्रा को लेकर लगाए हैं उसमें मंत्री लेशी सिंह की तस्वीर साफ दिखाई दे रही पर पूर्णिया के सांसद उस तस्वीर से गायब है. ये सिर्फ एक बैनर में नहीं बल्कि इस समाधान यात्रा में जितने भी बैनर लगाए गए हैं सभी में सांसद पूर्णिया की तस्वीर गायब है. तो ये कहा जा सकता है कि पूर्णिया जिला जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
रिपोर्ट : प्रफुल्ल झा
यह भी पढ़ें : खड़गे के दौरे से पहले झारखंड कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू, कुछ नेताओं में दिखी नाराजगी
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश की समधाना यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर
- सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में बदलाव
- विरोध के बाद बदला गया सीएम का कार्यक्रम
- धमदाहा के विष्णुपुर में होना था कार्यक्रम
- अब सबदलपुर के ढोलबज्जा गांव जाएंगे सीएम
- पहली बार समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव
- विकास कार्यों की मांग को लेकर हुआ था प्रदर्शन
- 8 फरवरी को स्थानीय लोगों ने जताया था विरोध
Source : News State Bihar Jharkhand